श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव से पहले आतंकवादी संगठन राज्य में दहशत मचाने के फिराक में हैं. भारतीय सुरक्षा बल उन्हें मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. इसी कड़ी में आज बुधवार को जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों की जैश-ए-मोहम्मद के 4 आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई. जिसमें 2 आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है. रक्षा प्रवक्ता ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया है कि कठुआ-बसंतगढ़ बॉर्डर पर आतंकियों के ठिकाना होने की जानकारी थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इलाके को सुरक्षा वालों ने चारों तरफ से घेर रखा था. दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग भी हुई हैं. जिसमें भारतीय जवानों ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया है. फिलहाल मौके पर भारतीय जवान डटे हुए हैं. आतंकियों की घुसपैठ से पहले आज बुधवार (11 सितंबर) को सुबह करीब 2:35 बजे अखनूर इलाके में पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया. पाकिस्तान की ओर से अकारण हुई गोलीबारी की घटना का बीएसएफ ने माकूल जवाब दिया. इस दौरान एक भारतीय जवान घायल हो गया.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में अमित शाह का काँग्रेस-NC पर हमला; बोले- ‘यहाँ के लोगों को अब बेवकूफ बनाना बंद करें’
जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में होगा मतदान
उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर में 18 सितंबर से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है. राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर कुल तीन चरणों में मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी. पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को होगा. वहीं, दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर जबकि अंतिम व तीसरे चरण का मतदान 1 अक्टूबर को होगा. जबकि 4 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे आएंगे.
पहले चरण में 24 सीटों पर, दूसरे चरण में 26 सीटों पर, जबकि अंतिम तीसरे चरण में 40 विधानसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी. 2019 में धारा 370 हटाए जाने के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. अब जम्मू कश्मीर एक केंद्र शासित प्रदेश है.