मथुरा: बरसाना के राधा रानी मंदिर में बुधवार को राधाष्टमी के शुभ अवसर पर किशोरी जी का भव्य महा अभिषेक संपन्न हुआ, जिसमें लाखों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। राधा रानी के प्रकटोत्सव पर मंदिर साथ-साथ पूरे बरसाना नगर को दीपों और रंगीन लाइटों से भव्य रूप से सजाया गया था, जिससे बरसाना दिव्य और मनमोहक बन गया।
राधाष्टमी के शुभ अवसर पर राधा रानी का महा अभिषेक 11 कुंटल पंचामृत से किया गया, जिसमें दूध, दही, घी, शहद और चीनी शामिल थे। इसके साथ ही अभिषेक के लिए 27 कुओं का जल, 27 प्रकार के वृक्षों के पत्ते, और 108 जड़ी-बूटियों का उपयोग किया गया, जो विशेष रूप से राधा रानी की मूल शांति के लिए एकत्रित किए गए थे।
*परम परम सौभाग्यशाली हैं हम सभी, जो हम बरसाना धाम के श्रीराधा रानी के महल से , स्वयं श्री राधा रानी के महाअभिषेक के परम दिव्य दर्शन, घर बैठे बैठे कर पा रहे हैं ।🌹जय जय श्री राधे 🌹🙏🌹* pic.twitter.com/eKMpxCs5e6
— Langra Bhoot (@Bhootnath84) September 11, 2024
गहनों और पंचामृत से हुआ अभिषेक
इस पवित्र अवसर पर किशोरी जी को 50 लाख रुपये से अधिक मूल्य के गहनों से सजाया गया, जिससे उनकी अलौकिक छवि श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर रही थी। उन्हें फर्रुखाबाद और मथुरा के कारीगरों द्वारा जरीबूटी और रेशम से करीब एक महीने की लगातार मेहनत के बाद तैयार हुई नवीन पोषाक पहनाई गई। इस दिव्य अवसर पर बरसाने में 21 स्थानों पर सुंदर तोरणद्वार सजाए गए थे।
विशेष पूजा और महा अभिषेक
मंदिर प्रबंधन के अनुसार, राधाष्टमी के अवसर पर विशेष पूजा की शुरुआत सुबह 3 बजे गर्भगृह में शांति पाठ से हुई। राधा रानी के मूल शांत किए गए, और लगभग एक घंटे के पूजन के बाद उन्हें गर्भगृह से जगमोहन में लाया गया, जहां उनका पंचामृत से महा अभिषेक संपन्न हुआ। अभिषेक के लिए 11 मटकों में दूध, दही, शहद, और घी आदि भरे गए, जिनसे राधा रानी के विग्रह पर अनवरत धारा गिराई गई, इस दिव्य दृश्य को देखने के लिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंचे थे।
मंदिर कपाट बंद
महा अभिषेक के बाद मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए आधे घंटे के लिए बंद कर दिए गए, ताकि राधा रानी को पूर्ण विधि-विधान से शृंगारित किया जा सके। इस पूरे आयोजन ने बरसाना को एक अद्वितीय धार्मिक स्थल के रूप में स्थापित किया और राधाष्टमी का यह भव्य आयोजन श्रद्धालुओं के लिए अविस्मरणीय बन गया।
ये भी पढ़ें: राधा रानी का जन्मोत्सव मनाने की तैयारियों में जुटी योगी सरकार, ब्रज में हो रहीं विश्वस्तरीय तैयारियां