नई दिल्ली: दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में महिला पहलवानों के यौन शोषण मामले की सुनवाई मंगलवार को स्थगित हो गई। आज सुनवाई के दौरान एक महिला पहलवान की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिस कारण सुनवाई को टालना पड़ा। आज सुनवाई में भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और विनोद तोमर कोर्ट में पेश हुए।
एडिशनल चीफ जुडिशियल मजिस्ट्रेट प्रियंका राजपूत ने मामले की अगली सुनवाई 12 सितंबर को तय की है। बता दें इससे पहले 30 अगस्त को सुनवाई के दौरान महिला पहलवानों की सुरक्षा हटाए जाने को लेकर दिल्ली पुलिस ने गलती मानते हुए सुधार की बात की थी। पहलवान विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर सुरक्षा हटाए जाने का आरोप लगाया था।
वहीं, सुनवाई के दौरान पीड़ित पहलवानों ने गवाहों के बयान अलग कमरे में दर्ज कराने की मांग की थी, लेकिन बृजभूषण शरण सिंह के वकील ने इसका विरोध किया था। कोर्ट ने कहा कि अगर पीड़िता अलग कमरे में बयान देने में सहज है, तो उसकी बात सुनी जाएगी। अब इस मामले में अगली सुनवाई गुरुवार, 12 सितंबर को होगी।
ये भी पढ़ें : निकाह का झांसा देकर मौलवी ने LLB छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, अब अपने वादे से पलटा, पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज