हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत चरम पर है. राजनीतिक दल अपने विरोधी नेताओं पर निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में जननायक जनता पार्टी (JJP) के अध्यक्ष व हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा का अगला मुख्यमंत्री जेपीपी से ही होगा. भविष्यवाणी करते हुए चौटाला ने कहा कि हरियाणा विधानसभा का चुनाव त्रिशंकु होगा, जिसके बाद दोनों पार्टियां (भाजपा-कांग्रेस) जेजेपी की ओर ही देखेंगी.
वहीं, विनेश फोगाट को लेकर किए गए सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ओलंपिक में स्पष्ट नियम होते हैं. मैं ओलंपिक में जा चुका हूं और स्वयं फेडरेशन के साथ रहा हूं. वहां वजन को लेकर कठोर नियम हैं. अगर एक ग्राम भी किसी का वजन ज्यादा होता है तो खिलाड़ियों को नियमों को अनुसार बाहर किया जाता है. दुष्यंत चौटाला ने यह बयान विनेश फोगाट के उस बयान पर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि भारतीय दल ने ओलंपिक के दौरान मेरी कोई कानूनी मदद नहीं की. चौटाला ने कहा कि इसके पूर्व भी 3 खिलाड़ियों को वजन के चलते बाहर किया जा चुका है. यह नियम सभी खिलाड़ी जानते हैं.
किस पार्टी के साथ जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह निर्णय समय आने पर लिया जाएगा कि हमें किस पार्टी के साथ जाना है. चौटाला ने कहा कि 2019 की अपेक्षा अब जेजेपी प्रदेश में अधिक मजबूत हुई है. उन्होंने कहा कि हमारे पार्टी के कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी जा रही है. जिसके चलते नेता पार्टी छोड़कर नहीं जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें; SC ने 69000 शिक्षक भर्ती से जुड़े आदेश पर लगाई अंतरिम रोक, इलाहाबाद HC ने दिया था मेरिट लिस्ट दोबारा जारी करने का आदेश
उल्लेखनीय है कि हरियाणा में दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी और चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर गठबंधन किया है. दोनों दल मिलकर हरियाणा विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. राज्य की कुल 90 विधानसभा सीटों में से 20 सीटों पर आजाद समाज पार्टी जबकि 70 सीटों पर जननायक जनता पार्टी अपने उम्मीदवारों को उतारेगी.