सूरत: गुजरात के सूरत जिले के सैयदपुरा क्षेत्र में रविवार देर रात अराजक तत्वों द्वारा गणेश पंडाल पर पथराव की घटना सामने आई है। पथराव किए जाने से क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बन गई है। इस घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग विरोध में सड़कों पर उतरें हैं। वहीं, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और 27 अन्य लोगों को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया है।
1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गणपति मंडप पर पथराव एक शरारती युवक द्वारा किया गया था। घटना के बाद नाराज स्थानीय लोगों ने पुलिस चौकी का घेराव कर कड़ा विरोध जताया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है और हालात पर करीबी नजर रखी जा रही है।
वहीं, घटना पर सूरत के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने बताया कि कुछ बच्चों द्वारा पथराव के बाद हाथापाई शुरू हो गई थी। पुलिस ने हालात बिगड़ते देख लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े। स्थिति पर काबू पाने के लिए 1000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
सूरत में गणेश उत्सव के दौरान पंडाल पर पथराव किए थे, अब पुलिस ने सारे पेंच कस दिये हैं. pic.twitter.com/JaN32ZZ9wD
— बलिया वाले 2.0 (@balliawalebaba) September 9, 2024
दोषियों के खिलाफ सख्त होगी कार्रवाई
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा, इस घटना को भड़काने और बढ़ावा देने में शामिल 27 अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा, “जांच अभी चल रही है और सूरत के सभी क्षेत्रों शांति बहाल करने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जो भी शांति भंग करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
रतलाम में भी गणेश उत्सव के दौरान हुआ पथराव
सूरत की घटना से पहले, मध्य प्रदेश के रतलाम में भी गणेश उत्सव के दौरान स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के हाथीखाना रोड मोचीपुरा चौराहे पर पथराव हुआ था, जिसके बाद वहां भी विरोध प्रदर्शन हुए।