पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को पूर्व सीएम लालू यादव से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे थे। इससे पूर्व उन्होंने मंगलवार को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से करीब 30 मिनट की मुलाकात की थी। जिसके बाद सियासी गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी थीं। सोशल मीडिया मुलाकात के दौरान की तस्वीरों को साझा कर दावा किया जा रहा था कि नीतीश फिर से पाला बदलने जा रहे हैं। हालांकि, अब ऐसी सभी अफवाहों पर विराम लग चुका है। आज शुक्रवार को भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा बिहार के 2 दिवसीय दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने पटना में सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की।
मुलाकात के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और बिहार सीएम नीतीश कुमार ने पटना में IGIMS स्थित आंख अस्पताल का उद्घाटन किया। इस दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने आरजेडी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा 2005 से पहले बिहार में कोई काम नहीं हुआ था। जब 2005 में हमारी सरकार बनी तब से स्वास्थ्य सहित तमाम क्षेत्रों में हमारी सरकार ने बहुत काम किया है। हमारी सरकार ने ही सरकारी अस्पतालों में गरीबों को मुफ्त दवाई उपलब्ध कराने का निर्णय लिया था।
#WATCH पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “जब हमारी सरकार 2005 में आई थी तब स्वास्थ्य क्षेत्र की हालत बहुत खराब थी। सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों, दवा और अन्य सुविधाओं की कमी थी… 2006 से अस्पतालों में मरीजों को मुफ्त दवा देने की शुरुआत की गई… पहले की सरकार क्या… pic.twitter.com/w8YMDOI6lu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2024
यह भी पढ़ें: नीति आयोग की बैठक से नीतीश कुमार ने भी बनाई दूरी, जानिए क्या है वजह?
हमसे गलती हुई हम 2 बार उनके साथ चले गए- नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने दो बार आरजेडी के जाने वाले निर्णय पर पछतावा जताते हुए कहा कि हमसे गलती हुई कि हम 2 बार उनके साथ चले गए। बाद में उन लोगों को हटा दिया। अब कभी भी इधर-उधर नहीं जाएंगे। नीतीश कुमार में बीजेपी से अपने पुराने संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि हम 1995 से साथ हैं। दो बार हमसे गलती हो गई। उन्होंने पूर्व की आरजेडी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले कोई काम नहीं हुआ था। हमारी सरकार (NDA) ने मिलकर साथ में तमाम विकास कार्य कराए। आज जो विकास दिखाई पड़ रहा है वह हमारी सरकार ने कराया है।