वाराणसी: लखनऊ से बिहार की राजधानी पटना जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (22346) पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। यह घटना वाराणसी के पास बुधवार की रात की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, लखनऊ से पटना जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर रात करीब 8:15 बजे किसी ने पत्थरबाजी कर दी, जिसके चलते ट्रेन के C5 खिड़की की शीशा क्षतिग्रस्त हो गया।
पत्थरबाजी की घटना सामने आने के बाद RPF एक्टिव हो गई है। बनारस और काशी के बीच घटी इस घटना के बाद RPF ने पूरे इलाके में नाकाबंदी कर दी है। सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि पत्थरबाजी किसने की। लेकिन, RPF गंभीरता के साथ इस मामले की जांच कर रही है। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्जकर जांच की जिम्मेदारी प्रभारी निरीक्षक RPF व्यासनगर को दी गई है।
यह भी पढ़ें: Haryana: नूंह में कुंआ पूजने जा रही थीं महिलाएं, अल्लाह हु अकबर के नारों के साथ मदरसे से हुई पत्थरबाजी
जुटाए जा रहे लोकल इनपुट
आरोपी की पहचान के लिए लोकल इनपुट जुटाए जा रहे हैं। साथ ही वंदे भारत ट्रेन में लगे कैमरों व इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। उल्लेखनीय है कि ट्रेन पर पत्थरबाजी का यह पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटनाएं पश्चिम बंगाल, बिहार, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात, बिहार और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों से सामने आती रही हैं।