बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्रवाई जारी है। सिकंदराबाद की सीओ पूर्णिमा सिंह ने जानकारी दी कि 4 दिन पहले प्रॉपर्टी डीलर यामीन की हत्या के मामले में पुलिस ने 2 अलग-अलग मुठभेड़ों में 3 सुपारी किलर्स को धर दबोचा है। बीती रात हुई मुठभेड़ में सुपारी किलर जावेद और रजा खान पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं, जबकि इससे पहले हुई मुठभेड़ में शाकिर पैर में गोली लगने से घायल हो गया था। पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
बाइक मोड़कर भागने लगे बदमाश
बता दें, सिकंदराबाद पुलिस की स्वाट टीम की गश्त के दौरान निजामपुर बिजली घर के पास बुधवार रात मुठभेड़ हुई। दनकौर रोड पर गश्त के दौरान पुलिस को एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक नजर आए, जिनको रुकने का इशारा किया गया। लेकिन वे नहीं रुके और पुलिस को देखते ही बदमाश जावेद और रजा खान बाइक मोड़कर भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया और जब बदमाशों ने फायरिंग शुरू की, तो आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में दोनों घायल हो गए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
अवैध असलहा, कारतूस, 40 हजार की नकदी और बाइक बरामद
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान जावेद निवासी नई आबादी, दादरी, जनपद गौतमबुद्धनगर और रजा खान निवासी इन्द्राचौक, थाना सिविल लाइन, जनपद मेरठ के रूप में हुई है। दोनों बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, 40 हजार की नकदी और बाइक बरामद की है। पूछताछ में अपराधियों ने कबूल किया कि उन्होंने 25 अगस्त को थाना सिकंदराबाद में प्रॉपर्टी डीलर यामीन की हत्या की थी।
दोनों पर कई स्थानों में आपराधिक मामले दर्ज
दोनों अपराधियों पर कई स्थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। 25 अगस्त को जावेद ने मौहल्ला काजीवाड़ा निवासी प्रॉपर्टी डीलर यामीन की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसमें रजा खान भी शामिल था। वहीं तीसरे आरोपी शाकिर के खिलाफ सिकंदराबाद और जेवर में 4 मामले दर्ज हैं। पुलिस मामले की जांच जारी रखते हुए आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है।