जन्माष्टमी के अवसर पर उत्तर प्रदेश में पुलिस थानों, कारागारों और पुलिस लाइन में भी भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का उत्सव हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को इसके लिए निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- रामलला के मूर्तिकारों को बंपर बोनस, ट्रस्ट ने की लाखों रुपए देने की घोषणा
हर्षोल्लास व भक्तिभाव के साथ मनाया जाएगा पर्व
सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास व भक्तिभाव के साथ मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर में कृष्णलीला, झांकी और शोभायात्रा के आयोजनों को लेकर सुरक्षा, सफाई व अन्य व्यवस्थाएं सुचारू रूप से करने के आदेश दिए हैं। साथ ही आयोजनों में भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल के प्रबंध करने के भी निर्देश दिए हैं। इस संबंध में उत्तर प्रदेश कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवा के महानिदेशक पीवी रामा शास्त्री ने प्रदेश के समस्त कारागारों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी को परंपरागत रूप से मनाए जाने के निर्देश जारी किए हैं।
विशेष सतर्कता के निर्देश भी जारी किए गए
जन्माष्टमी पर्व को लेकर सीएम योगी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा, कि भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़ी श्रद्धा एवं धूमधाम से मनाया जाता है। देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। वहीं उन्होंने मथुरा को संवेदनशील जिला बताते हुए आईएसआई व विभिन्न आतंकवादी संगठनों की गतिविधियों पर नजर रखने के भी निर्देश दिए हैं। जिसके बाद से विशेष सतर्कता एवं समुचित पुलिस प्रबंध के इंतेजाम किए गए हैं।
अशोभनीय नृत्य पर रहेगी रोक
इस दौरान सीएम योगी ने निर्देश देते हुए कहा है, कि समस्त जनपदों में गश्त लिए पुलिस नियमित रूप से चेकिंग करे। कहा, कि सुनिश्चित किया जाए, कि कहीं पर कोई आपत्तिजनक पोस्टर न लगा हो। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा भी इस त्यौहार को शालीनता एवं हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने की परंपरा रही है। समस्त सुरक्षा व्यवस्था के अतिरिक्त यह भी सुनिश्चित करें, कि इस पवित्र पर्व पर अशोभनीय एवं अश्लीलतापूर्ण संवाद अथवा नृत्य न होने पाए।