नई दिल्ली: पीएम मोदी पोलैंड और यूक्रेन का आधिकारिक दौरा समाप्त कर आज शनिवार को दिल्ली वापस लौट आए। उनका विमान पालम एयरपोर्ट पर उतरा। इसी बीच पीएम मोदी का दौरा समाप्त होने के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पहले युद्ध में हम परेशान थे, अब रूस परेशान है।
यूक्रेन के 33वें स्वतंत्रता दिवस का यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि दुश्मन जो पहले हमारे जमीन पर आ रहा था, अब वह वापस घर लौट रह है। जेलेंस्की ने कहा कि दुश्मन हमारे जमीन को बफरजोन में बदलना चाहता है, बल्कि उसे अपने देश को बफर जोन बनाने से रोकने के बारे में चिंतन करना चाहिए।
पीएम मोदी द्वारा यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की को भारत आने का निमंत्रण दिए जाने पर उन्होंने कहा कि निमंत्रण मिलने पर हमें खुशी है। जेलेंस्की आगे कहा कि मुझे महान देश भारत आने पर प्रसन्नता होगी। उन्होंने कहा कि मेरा कहना है कि भारत हमारे पक्ष में खड़ा हो।
अमेरिका ने जारी किया बयान
यूक्रेन दौरे पर अमेरिका ने भी बयान जारी किया है व्हाइट हाउस से जारी एक बयान में कहा कि भारत-अमेरिका के संबंध मजबूत हैं। अमेरिका ने कहा कि यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने की पहल करने वाले अन्य देशों का विवाह स्वागत करता है। व्हाइट हाउस द्वारा जारी बयान में यह भी कहा गया है कि पीएम मोदी की यात्रा रूस और यूक्रेन का शांतिपूर्ण समाधान प्राप्त करने में महत्वपूर्ण योगदान हो सकता है।
यह भी पढ़ें: यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे PM मोदी, भारतीय समुदाय ने किया स्वागत, जेलेंस्की से की मुलाकात
भारत युद्ध नहीं चाहता- पीएम मोदी
वहीं, यूक्रेन दौरे के दौरान पर पहुंचे पीएम मोदी ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से कहा कि हम चाहते हैं कि रूस-यूक्रेन एक साथ बैठकर युद्ध समाप्ति पर हर संभव तरीके खोजें। पीएम ने कहा कि हम तटस्थ नहीं बल्कि हमने प्रारंभ से ही अपना पक्ष रखा है। हमने शांति को चुना है। पीएम मोदी ने युद्ध न करने की बात दोहराते हुए कहा कि हम बुद्ध की भूमि से आए हैं जहां युद्ध के लिए कोई भी स्थान नहीं है।