कोलकाता: आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला चिकित्सक के साथ रेप-मर्डर की घटना से देशभर में आंदोलन हो रहे हैं। डॉक्टरों के संगठन लगातार इस घटना का विरोध कर सरकार से अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर व्यापक कानून बनाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन, अब इसी कड़ी में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर गंभीर आरोप लगे हैं। आज तक में छपी एक खबर के अनुसार, आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व उपाधीक्षक अख्तर अली ने संदीप घोष पर बहुत बड़े आरोप लगाए हैं।
अख्तर अली का कहना है कि संदीप संदीप घोष कई अवैध गतिविधियों में संलिप्त है। घोष पर वित्तीय अनियमित, लावारिस लाशों को बेचने और बांग्लादेश में बायोमेट्रिक अपशिष्ट व मेडिकल उपकरणों की तस्करी करवाने के आरोप लगाएं हैं। इन्हीं आरोपों के आधार पर बंगाल पुलिस ने संदीप घोष पर कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
अख्तर अली का कहना है कि उन्होंने इसको लेकर 2023 में शिकायत की थी। जिसके बाद उनका ही तबादला कर दिया गया था। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को इस मामले में एक जांच रिपोर्ट भी भेजी थी,लेकिन उसे पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। बल्कि शिकायत करने के मामले में उनका और जांच समिति के दो अन्य सदस्यों का भी तबादला कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: Kolkata Rape-Murder Case: ममता के अपने ही बगावत पर उतरे, TMC के इन नेताओं के बयानों से बढ़ी बंगाल सरकार की टेंशन!
अख्तर अली ने संदीप घोष पर यह भी आरोप लगाया है कि वह स्टूडेंट्स से घूस लेकर पास करते हैं। साथ ही वह स्टूडेंट्स से अपने लाभ के लिए धरना प्रदर्शन भी करवाते है। बता दें कि 9 अगस्त की घटना के बाद घोष ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देने के तुरंत बाद उन्हें कोलकाता के दूसरे मेडिकल कॉलेज में नियुक्ति मिल गई थी। जिसके बाद वह संदेह के घेरे में आए थे। फिलहाल आरजी कर मेडिकल कॉलेज घटना के मामले में सीबीआई संदीप घोष से 64 घंटों की पूछताछ कर चुकी है।