जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सोमवार शाम आतंकियों ने CRPF के काफिले पर हमला कर दिया, जिसमें एक जवान बलिदान हो गया। घटना उस समय हुई जब सीआरपीएफ और पुलिस की एक संयुक्त टीम पेट्रोलिंग के लिए निकली थी। आतंकियों ने घात लगाकर इन पर हमला किया। घटना उधमपुर के डुडू इलाके में स्थित एक पुलिस चौकी से करीब आठ किलोमीटर दूर हुई, जो जम्मू के पहाड़ी इलाकों में स्थित है। इन क्षेत्रों में बढ़ते आतंकवादी गतिविधियों को देखते हुए सरकार ने पहले ही पेट्रोलिंग और निगरानी को कड़ा करने के आदेश दिए थे।
हमले में सीआरपीएफ के 187वीं बटालियन के एक इंस्पेक्टर को गोली लगी, और अस्पताल ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया। आतंकियों की गोलीबारी के बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की, लेकिन आतंकी मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद पूरे इलाके में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। अतिरिक्त सुरक्षाबल भी घटनास्थल पर भेजे गए हैं और आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है।
ये भी पढ़ें: दरिंदे मोइश खान ने 2 साल की मासूम को भी नहीं बख्शा, दुष्कर्म कर नाले में फेंक दिया शव