कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और फिर हत्या के मामले से देश स्तब्ध है। इस हृदयविदारक घटना के बाद बुधवार रात अस्पताल में हुई व्यापक तोड़फोड़ ने इसे और भी उलझा दिया है। अब तक इस मामले में 19 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और CBI इसकी गहन जांच कर रही है।
बता दें बुधवार रात 40 से 50 लोगों की भीड़ ने आरजी कर अस्पताल में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की थी। इस घटना को योजनाबद्ध तरीके से सबूतों को नष्ट करने के लिए अंजाम दिया गया था। हालांकि, कोलकाता पुलिस ने इस दावे का खंडन किया है और इसे गलत सूचना करार दिया है।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने किया देशव्यापी हड़ताल का ऐलान
After the brutal crime in RG Kar Medical College and Hospital in Kolkata and the hooliganism unleashed on the protesting students on the eve of Independence Day, the Indian Medical Association declares nationwide withdrawal of services by doctors of modern medicine from 6 am on… pic.twitter.com/O3J4Gpvpa3
— ANI (@ANI) August 15, 2024
आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में घटित घटना के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने 17 अगस्त को सुबह 6 बजे से 18 अगस्त सुबह 6 बजे तक 24 घंटे के देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। इस हड़ताल के दौरान आवश्यक सेवाएं जैसे आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी, लेकिन ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी और किसी भी प्रकार की इलेक्टिव सर्जरी नहीं की जाएगी। यह हड़ताल उन सभी क्षेत्रों में लागू होगी जहां मॉडर्न मेडिसिन डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन, UP के नेतृत्व में शाम 7 बजे कैंडल मार्च
Residents Doctors and students of Uttar Pradesh are organising a #CandleMarch at every Medical College of the state at #7pm on 16Aug. to stand in solidarity with protesting doctors of #RGKAR med college.#justiceformoumitadebnath #JusticeForAbhaya #RGKarMedicalCollegeIncident pic.twitter.com/KKIsTS8vUf
— RDA Uttar Pradesh (@RDA_UP) August 15, 2024
उत्तर प्रदेश का रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन और मेडिकल छात्र, कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए 16 अगस्त को शाम 7 बजे राज्य के हर मेडिकल कॉलेज में कैंडलमार्च करेंगे। रेजिडेंट डॉक्टर और छात्र इस मार्च के जरिए अपने सहयोगियों के प्रति समर्थन जताते हुए न्याय की मांग करेंगे।
MARD ने भी किया विरोध प्रदर्शन का आयोजन
वहीं महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (MARD) ने भी इस घटना के विरोध में मुंबई के आजाद मैदान में विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया है। इसके अलावा, दिल्ली में भी डॉक्टरों द्वारा एक संयुक्त प्रोटेस्ट मार्च आयोजित किया जाएगा, जो एम्स, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज और अन्य रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशनों की ओर से किया जाएगा। यह मार्च दोपहर दो बजे निर्माण भवन से शुरू होगा।
तोड़फोड़ के मामले में अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार
19 arrests so far in RG Kar hospital vandalism. Five of them were identified by social media feedback. If you recognise any of the suspects from our earlier posts, kindly inform us. Thank you for your support & trust. pic.twitter.com/zyY4sOgjBi
— Kolkata Police (@KolkataPolice) August 16, 2024
कोलकाता पुलिस ने अस्पताल में तोड़फोड़ के मामले में अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से पांच लोगों की पहचान सोशल मीडिया और अन्य स्रोतों के माध्यम से की गई है। इस घटना ने न केवल कोलकाता बल्कि पूरे देश में आक्रोश पैदा कर दिया है, जिसके परिणामस्वरूप यह व्यापक विरोध प्रदर्शन और हड़ताल की स्थिति उत्पन्न हुई है।
दिल्ली के RML अस्पताल के डॉक्टर्स भी कर रहे प्रदर्शन
#WATCH | Delhi: Junior doctors and medical students at RML Hospital stage a protest against the rape and murder of a woman resident doctor at Kolkata’s RG Kar Medical College and Hospital. pic.twitter.com/IMDzgWpbcG
— ANI (@ANI) August 16, 2024
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या के विरोध में दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल (RML) के डॉक्टर्स ने भी अपना विरोध जताते हुए प्रोटेस्ट कर रहे हैं। इस घटना ने देशभर के चिकित्सा समुदाय में गहरी नाराजगी है, जिसके परिणामस्वरूप डॉक्टरों ने इस गंभीर मुद्दे पर एकजुट होकर आवाज उठाई है। RML अस्पताल के डॉक्टर्स इस बर्बर घटना के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए न्याय की मांग कर रहे हैं।