अमेठी: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। जिसके चलते हिंदू समाज के लोग विश्वव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में यूपी के अमेठी में वकीलों ने बांग्लादेश के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। वकीलों ने अमेठी जिले के तिलोई तहसील परिसर में कार्य बहिष्कार कर बांग्लादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान बड़ी संख्या में बार एसोसिएशन के अधिवक्ता मौजूद रहे।
तिलोई बार एसोसिएशन के महामंत्री एडवोकेट श्यामू तिवारी ने कहा कि बांग्लादेश में जो हिंदुओं के खिलाफ जघन्य घटनाएं हो रही हैं, उसको लेकर हमारे अधिवक्ता विरोध कर रहे हैं। बांग्लादेश में हिंदू समाज के लोगों की रक्षा की जाए। इस दौरान बड़ी संख्या में वकील उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा का विरोध किया।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले की UN ने की निंदा, अंतरिम सरकार से किया सख्ती का आग्रह
बांग्लादेश में हिंदू समाज हुआ एकजुट
बांग्लादेश में कट्टरपंथियों की भीड़ हिंदू समाज के लोगों के साथ-साथ मंदिरों, हिंदुओं के घरों को निशाना बना रही थी। जिसके चलते कई लोगों की मौत हो गई। वहीं, कई घरों और मंदिरों में तोड़फोड़ के साथ आगजनी भी की गई। जिसको देखते हुए वहां का हिंदू समाज एकजुट हो गया है। लोग रात-रात भर जग कर मंदिरों ओर घरों की रखवाली कर रहे हैं।