जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में आज सावन के चौथे सोमवार के दिन भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हो गया। यह बड़ी दुर्घटना मखदुमपुर के बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर की है। यहां सावन के चौथे सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। इस दौरान धक्का-मुक्की होने लगी। तभी देखते ही देखते भगदड़ मच गई और लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरने लगे। जिससे 7 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल भी हो गए हैं।
प्रशासन ने 7 लोगों की मौत होने की पुष्टि कर दी है। वहीं, आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। उल्लेखनीय है कि सावन के सोमवार को शिवालयों में शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। इसी कड़ी में बड़ी संख्या में लोग मखदुमपुर के बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर जलाभिषेक करने पहुंचे थे। इसी दौरान यह बड़ हादसा हो गया।
यह भी पढ़ें: लखनऊ में साधू का वेश धारण कर लूटपाट करने वाले चार ठगों को लोगों ने पकड़ा, पिटाई करते हुए Video Viral
घटना को लेकर पुलिस की जांच जारी है। एसडीओ विकास कुमार ने कहा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह शीघ्र ही इस मामले को लेकर आधिकारिक बयान देंगे। उन्होंने बताया कि रविवार की रात से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी थी। हादसा कैसे हुए यह बता पाना जांच के बाद ही संभव है। फिलहाल हमारा उद्देश्य घायलों को बेहतर उपचार मिल सके इस पर है। वहीं, घटना पर जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भगदड़ मचने से लोग एक दूसरे पर गिरने लगे और दम घुटने से 7 लोगों की मौत हो गई।
मृतकों के परिजनों को मिलेगी 4 लाख की सहायता राशि
वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिद्धेश्वर मंदिर में मची भगदड़ में सात लोगों की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने प्रत्येक मृतकों के परिजनों को तत्काल 4-4 लाख रुपये सहायता राशि देने का आदेश दिया है।