पुरी: बांग्लादेश में तख्तापलट होने के बाद वहां रहने वाले हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं। जिसके चलते दुनिया भर में हिंदू समाज के लोगों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। साथ ही नेताओं, समाजसेवियों और धार्मिक क्षेत्रों से जुड़े लोगों के बयान भी सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में गोवर्धन मठ पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसको लेकर एक वीडियो संदेश जारी किया है।
स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि जब तक हिंदू सुरक्षित है, तब तक ही मुस्लिम, क्रिश्चियन कम्युनिटी के लोग सुरक्षित हैं। बांग्लादेश में रहने वाले मुस्लिम मेरी इस बात पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि हिंदुओं का अस्तित्व अगर सुरक्षित नहीं रहा, तो मुस्लिम और क्रिश्चियन कम्युनिटी को लोग आपस में लड़कर मर जाएंगे। स्वामी निश्चलानंद ने कहा कि हिंदुओं पर कृपा करने के लिए नहीं, बल्कि अपने ऊपर कृपा करने के लिए हिंदुओं पर हमला न करें। क्योंकि सबसे मूल में हिंदू ही हैं।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा को लेकर गोवर्धन मठ के शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानन्द सरस्वतीजी का बड़ा बयान#Puri #Bangladesh #shankracharya #Liveuptoday pic.twitter.com/svzjFcun43
— LIVE_UPToday (@LIVEUPToday) August 12, 2024
यह भी पढ़ें: साध्वी ऋतंभरा का हिंदुओं से एकजुट होने का आह्वान; बोलीं, ‘भारत हिन्दू राष्ट्र घोषित हो’
स्वामी ने आगे कहा कि यह सिद्ध होता है कि सबके पूर्वज आर्य, सनातनी, हिंदू ही हैं। इसलिए हिंदुओं के मूल पर आघात अपने मूल पर ही आघात करना होगा। उन्होंने कहा कि इस रॉकेट, कंप्यूटर में भी हिंदुओं के धर्म सम्मत सिद्धांत दर्शन, विज्ञान और व्यवहार तीनों रूप से सुसंगत और अकाट्य हैं। इसलिए हिंदुओं के अस्तित्व पर आघात करना, अपने अस्तित्व पर ही आघात करना होगा। इसलिए बांग्लादेश को सावधान रहना होगा।