Lucknow News- एक महिला ने 2 दिन पहले सीएम आवास के पास आत्मदाह की कोशिश की थी। महिला अपने दो साल के बच्चे के साथ जनता दरबार में आई थी। वकील पर सरकार की छवि धूमिल करने व पुलिस एवं सरकार के खिलाफ जनाक्रोश फैलाने के उद्देश्य से महिला को आत्मदाह करने के लिए उकसाने का आरोप लगा है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ – लॉ छात्रा का अपहरण, 3 युवकों व एक युवती पर FIR, आरोपियों की तलाश में जुटी योगी की पुलिस
आत्मदाह करने के बाद होगी कार्रवाई
मंगलवार को एक महिला ने सीएम आवास के बाहर आत्मदाह की कोशिश की थी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वकील सुनील कुमार को गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी महिला के फोन रिकॉर्डिंग के आधार पर की गई है। इसमें वकील महिला को आत्मदाह के लिए उकसा रहा है। वह महिला से कह रहा है, कि सीएम आवास के पास जाकर आग लगा लो, फिर हड़कंप मच जाएगा और कहना, कि थानेदार जातिसूचक शब्द कहकर मुझे अपमानित करता था। ऐसा करने से उस पर हरिजन एक्ट लग जाएगा तो इसका पैसा तुम्हें अलग मिलेगा। कॉल रिकॉर्डिंग में यह भी कहा गया है, कि ऐसा करने के बाद ही कार्रवाई होगी।
सभी पहलुओं की जांच कर रही पुलिस
बता दें, कि इस मामले में पुलिस राजनीतिक षड्यंत्र के एंगल सहित सभी पहलुओं की जांच कर रही है। महिला को आत्मदाह के लिए उकसाने वाले वकील को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसका नाम सुनील कुमार है। पुलिस के मुताबिक वकील के कहने पर ही महिला ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की थी। उसने कहा था, कि CM आवास के पास आग लगाओगी तो पुलिस तुम्हारे आगे पीछे घूमेगी।
यह भी पढ़ें- कन्नौज में थूक से मसाज करने वाला यूसुफ गिरफ्तार, सैलून पर चला योगी का बुलडोजर
रिकॉर्डिंग के बाद शुरू हुई कार्रवाई
डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया, कि आत्मदाह की कोशिश करने के मामले में गौतमपल्ली थाना में दारोगा बागेश कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। आरोपी पर सरकार की छवि धूमिल करने व पुलिस एवं सरकार के खिलाफ जनाक्रोश फैलाने के उद्देश्य से महिला को आत्मदाह करने के लिए उकसाने का आरोप लगा है।