लखनऊ: महिला पहलवान विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित होने पर पूरे देश में निराश का माहौल है। सीएम योगी ने विनेश फोगाट के डिसक्वालीफाई होने पर सोशल मीडिया पर भावनात्मक पोस्ट लिखी है। आज बुधवार को फोगाट का फाइनल में मुकाबला अमेरिकी महिला पहलवान सारा हिल्डब्रांड से होना था। लेकिन इसके पहले किए गए टेस्ट में उनका वजन 50 किलो से 100 ग्राम अधिक निकला। जिसके चलते उन्हें ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया। विनेश फोगाट का सेमीफाइन में प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्होंने क्यूबा की महिला पहलवान युस्नेलिस गुजमैन लोपेज को 5-0 के बड़े अंतर से हराया था।
सीएम योगी ने क्या लिखा?
विनेश फोगाट को ढांढस बंधाते हुए सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “विनेश फोगाट जी, आप सभी भारत वासियों के लिए गौरव हैं, विजेता हैं, चैंपियन हैं। निराश मत होइए… पेरिस ओलंपिक-2024 में आपके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने वैश्विक पटल पर मां भारती को स्वर्णिम आभा से दीप्त किया है। आशा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि आप शीघ्र ही पहले से अधिक मजबूत होकर मैदान में वापसी करेंगी। पूरा देश आपके साथ खड़ा है।
विनेश फोगाट जी, आप सभी भारत वासियों के लिए गौरव हैं, विजेता हैं, चैंपियन हैं।
निराश मत होइए…
पेरिस ओलंपिक-2024 में आपके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने वैश्विक पटल पर मां भारती को स्वर्णिम आभा से दीप्त किया है।
आशा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि आप शीघ्र ही पहले से अधिक मजबूत होकर मैदान…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 7, 2024
विनेश फोगाट की बिगड़ी तबीयत
ओलंपिक से डिसक्वालीफाई होने के बाद विनेश फोगाट की तबीयत बिगड़ गई। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल विनेश की हालत में सुधार है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला पहलवान के शरीर में पानी की कमी के चलते हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा। कहा जा रहा है कि विनेश फोगाट वजन कम करने किए पानी बहुत कम पी रही थीं। साथ ही वह रात में सो भी कम रही थीं। जिसके चलते उन्हें डिहाइड्रेशन की समस्या हुई है।