ढाका: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही। इस्लामिक कट्टरपंथियों की भीड़ चुन-चुनकर हिंदुओं के घरों और मंदिरों को निशाना बना रही है। हिंदुओं का नरसंहार किया जा रहा है। इसी कड़ी में कट्टरपंथियों के कुकृत्य की एक घटना सुर्खियों में है। ढाका स्थित बांग्लादेशी हिंदू सिंगर राहुल आनंद के 140 साल पुराने घर में इस्लामिक कट्टरपंथियों ने आग लगा दी। जिसके चलते उनके कीमती सामान और 3 हजार संगीत उपकरण जलकर राख हो गए। आगजनी से पहले उनके घर में जिहादी मानसिकता के लोगों ने खूब लूटपाट भी की। बड़ी मुश्किल से राहुल आनंद अपने परिवार के साथ बचकर निकले।
This is house of Bangladeshi Musician Rahul Ananda. !slamic terrorist burned down whole house. He has so many musical instrument but LKFC will tell you that there is no terror against Hindus in Bangladesh. pic.twitter.com/GrVJQBMRgG
— Gareeboo (@GareeboOP) August 7, 2024
कौन हैं राहुल आनंद?
राहुल आनंद बांग्लादेश के प्रसिद्ध गायक हैं। साथ ही वह विजुअल आर्टिस्ट भी हैं। वह वर्तमान समय में बांग्लादेश की राजधानी ढाका के धनमोंडी में रहते हैं। राहुल आनंद यूके, जापान, भारत, मिस्र, ब्राजील सहित गई देशों में आयोजित कार्यक्रमों में परफॉर्म कर चुके हैं। वर्तमान समय में वह ढाका के फोक बैंड जोलेर गान के मालिक हैं, जिसे उन्होंने 2006 में बनाया था। इस बैंड में राहुल के अलावा 8 सदस्य और भी हैं,जो दुनिया के कई देशों में परफॉर्म करते हैं।
फ्रांस राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी पहुंच चुके हैं राहुल के घर
2023 में फ्रांस राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों बांग्लादेश की आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे थे। तब वह राहुल आनंद के ढाका स्थित आवास पर पहुंचे थे। इस दौरान मैक्रों ने राहुल आनंद के परिवार से भेंट की थी और एक फोटो भी खिंचवाई थी, जो तब खूब सूर्खियों में रही।