नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में अपने शानदार प्रदर्शन से देश का मान बढ़ाने वाली भारत की युवा शूटर मनु भाकर का बुधवार सुबह स्वदेश लौटने पर भव्य स्वागत हुआ। जब मनु भाकर स्वदेश लौटीं, तो दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका ढोल नगाड़ों के बीच स्वागत किया गया। उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में दो कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया और भारत के नाम को वैश्विक मंच पर गर्व से ऊंचा किया है।
#WATCH दिल्ली: भारतीय निशानेबाज मनु भाकर का दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया।
मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीते हैं। #ParisOlympics2024 pic.twitter.com/wMQhkoZhV7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 7, 2024
बुधवार सुबह भारत वापसी पर दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मनु का स्वागत ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ। मनु के पिता और कोच जसपाल राणा भी उनके साथ मौजूद थे। एयरपोर्ट पर सैकड़ों लोग फूल-मालाओं और मनु की तस्वीरों की तख्तियां लेकर उनका स्वागत करने पहुंचे। जैसे ही मनु एयरपोर्ट से बाहर निकलीं, लोग पूरे जोश के साथ उनका नाम लेकर उन्हें चीयर करने लगे और उन्हें कंधे पर उठा लिया। मनु के गले में उनके जीते हुए पदक थे और फैन्स के प्यार और सम्मान को देखकर वह काफी गदगद नजर आईं।
#WATCH | On receiving a grand welcome in Delhi after returning from the historic #ParisOlympics2024 for her, double medal winner Manu Bhaker says, “I am so happy to get so much love here…” pic.twitter.com/H4tcoKZwF1
— ANI (@ANI) August 7, 2024
मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल में दो कांस्य पदक जीते हैं। इसके साथ ही, उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल में एक और कांस्य पदक भी जीता। इस प्रकार, मनु ने कुल तीन पदक जीतकर भारतीय निशानेबाजी के इतिहास में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज कर लिया है।
मनु समापन समारोह में होंगी भारत की ध्वजवाहक
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने घोषणा की है कि मनु भाकर पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) के समापन समारोह में भारत की ध्वजवाहक होंगी। IOA की अध्यक्ष डॉ. पीटी उषा और मुख्य दल प्रतिनिधि गगन नारंग ने इस बात की पुष्टि की है।