कोलकाता: बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता और जारी हिंसा के बीच, पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष व भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने आज सोमवार को विधानसभा में कहा कि आने वाले कुछ दिनों में बांग्लादेश से एक करोड़ हिंदू शरणार्थी पश्चिम बंगाल आने वाले है। इसलिए आप सभी तैयार रहें।
बंगाल विधानसभा के जारी मानसून सत्र के दौरान शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समाज के लोगों पर ज्यादती हो रही है। हिंदूओं का नरसंहार किया जा रहा है। उन्होंने बांग्लादेश की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि रंगपुर नगर परिषद के पार्षद हरधन नायक की हत्या कर दी गई, सिराजगंज थाने में 13 पुलिस जवानों की हत्या कर दी गई, जिसमें 9 हिंदू थे। नोआखली में बड़ी संख्या में हिंदूओं के घरों को जला दिए गया। उन्होंने कहा कि मैं पश्चिम बंगाल सरकार और राज्यपाल से कहना चाहता हूं कि वह तुरंत इस विषय पर भारत सरकार से बात करें।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में तख्तापलट से BSF अलर्ट, भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर बढ़ी चौकसी
सीएए का जिक्र करते हुए अधिकारी ने कहा कि इस कानून से साफ है कि अगर किसी को भी धार्मिक आधार पर प्रताड़ित किया जाता है, तो हमारा देश इन मामलों को देखेगा। उन्होंने आगाह करते हुए कहा कि अगर 3 दिनों के अंदर इस प्रकार की गतिविधियों पर काबू नहीं पाया गया तो बांग्लादेश जमातियों और कट्टरपंथियों के हाथों में जा रहा है। उन्होंने ने कहा कि कैसे आरक्षण सुधार की मांग सरकार बदलने के रूप में तब्दील हो गई, इसके पीछे कट्टरपंथियों की साजिश है।