Prayagraj News- माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ हत्याकांड में यूपी पुलिस को क्लीनचिट मिल गई है। इस मामले में जांच आयोग का कहना है, कि अज्ञात हमलावरों के हमले को रोक पाना पुलिस के लिए मुमकिन नही था। बता दें, कि 15 अप्रैल 2023 को प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल में पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई थी। पांच सदस्यीय आयोग की टीम द्वारा मामले की जांच कराई गई थी। आयोग के मुताबिक घटना में पुलिस तंत्र या राज्य तंत्र का कोई संबंध, कोई सुराग या सामग्री या कोई स्थिति प्राप्त नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें- रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर और जिंदा मुर्गा रखकर रील्स बनाता था गुलजार शेख, RPF ने किया गिरफ्तार
बता दें, कि इस हत्याकांड की जांच इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस दिलीप बाबा साहब भोंसले की अध्यक्षता में गठित पांच टीम द्वारा की गई थी। आयोग ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी, जिसके बाद योगी कैबिनेट ने इस जांच रिपोर्ट को सदन पटल पर रखने की मंजूरी दी थी।
यह भी पढ़ें- नजूल संपत्ति विधेयक का NDA सहयोगी अपना दल ने भी किया विरोध, तुरंत वापस लेने की मांग
हत्याकांड का मास्टरमाइंड था हमरीपुर का सनी सिंह
15 अप्रैल 2023 को प्रयागराज में गैंगस्टर अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड के तीनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया था। अतीक अशरफ हत्याकांड में पुलिस ने शूटर लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। उस समय पुलिस का कहना था, कि अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या जुर्म की दुनिया में नाम कमाने के लिए की गई थी। इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड हमरीपुर का रहेनवाला सनी सिंह था। पुलिस के मुताबिक इन हमलावरों की अतीक और अशरफ से कोई निजी दुश्मनी नहीं थी।