प्रयागराज: पुलिस ने गुलजार शेख नाम के एक सनकी यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है। गुलजार शेख प्रयागराज जिले के लाल गोपालगंज का रहने वाला है। उसे रेल पटरियों पर तरह-तरह की चीजों को रखकर रील बनाने का शौक है। गुलजार शेख ने रेल की पटरी पर जिंदा मुर्गा, गैस सिलेंडर, पत्थर, साइकिल, ड्रम और तरह- तरह चीजें रखकर रील बनाईं और उसे अपने यूट्यूबर चैनल पर डाला। जिसके बाद रील वायरल हो गईं। रेलवे को जब इसकी जानकारी मिली को गुलजार के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ में RSS की शाखा पर कट्टरपंथियों ने किया पथराव, कार्यकर्ताओं को दी धमकी
बता दें कि गुलजार ने अधिकांश रील लालगोपालगंज के पास सुनसान जगह पर बनाई। जिसमें रेलवे ट्रैक पर वह कोई भी वस्तु रख देता है। जिसके बाद ट्रेन उस पर होकर गुजर जाती है। गुलजार की इस हरकत से हजारों यात्रियों की जान पर खतरा बन आया। जिसके बाद पुलिस द्वारा उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़ में पंचायत का तुगलकी फरमान, महिला का सिर मुंडवाया…मुंह पर कालिख पोतकर पहनाई जूतों की माला
24 साल का गुलजार शेख 10वीं पास है। लेकिन उसका पढ़ने-लिखने में मन नहीं लगता। वह दिन भर रील बनाता है। और बनाई गई रील्स को सोशल मीडिया पर डालता है। कुछ लाइक, कॉमेंट और व्यू के लिए उसने हजारों यात्रियों की जान को खतरे में डाल दिया। फिलहाल नवाबगंज थाना पुलिस ने आरोपी गुलजार शेख को गिरफ्तार कर आरपीएफ के सुपुर्द कर दिया है। अब आगे की कार्रवाई जारी है।