Kanpur Crime News- 10 हजार करोड़ रुपए की 100 बीघा सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वाले आरोपी हरेंद्र मसीह को कानपुर पुलिस अभी तक गिरफ्तार नही कर पायी है। उसके खिलाफ 28 जुलाई को कानपुर के कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। बता दें, कि आरोपी यूपी के झांसी जिले का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें- चीनी मिल के पूर्व MD के ठिकानों पर विजिलेंस टीम की बड़ी कार्रवाई, लखनऊ से कई दस्तावेज बरामद
28 जुलाई को हुई थी FIR
उत्तर प्रदेश राज्य के कानपुर जिले में सिविल लाइन स्थित बेशकीमती जमीन पर कब्जे में आरोपी हरेंद्र मसीह करीब एक महीने पुलिस की पकड़ से फरार चल रहा है। पुलिस के मुताबिक, उसने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 10 हजार करोड़ की जमीन पर अवैध कब्जा किया है। फर्जी दस्तावेज के जरिए हरेंद्र मसीह झांसी-फतेहपुर और कानपुर में भी जमीन पर उसका कब्जा है। उसके खिलाफ केस दर्ज हैं। वहीं, इस मामले में एडिशन सीपी हरीश चंदर ने बताया, कि 28 जुलाई को सिविल लाइन की जमीन पर कब्जा करने गए अवनीश दीक्षित के अलावा उसके साथी अब तक फरार हैं। जिन लोगों को नामजद किया गया था, उनके घर पर दबिश दी जा रही है।
यह भी पढ़ें- भदोही- पुलिस हेड कॉन्स्टेबल ने कारोबारी से वसूले 2.30 लाख रुपए, मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद हुई कार्रवाई
डकैती समेत 10 गंभीर धाराओं में मुकदमा
एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने बताया, कि वारदात के कई वीडियो सामने आए हैं। इसमें अवनीश दीक्षित का भी वीडियो मिला है। इससे साफ होता है, कि वारदात के दौरान अवनीश दीक्षित मौके पर थे। अवनीश के घरवालों ने जिस सीसीटीवी का हवाला देकर उन्हें बचाने का प्रयास किया गया है। उस सीसीटीवी फुटेज को भी जांच में शामिल किया गया है। बता दें, कि सरकारी जमीन कब्जाने के मामले में अवनीश दीक्षित, हरेंद्र मसीह समेत 12 नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ डकैती समेत 10 गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। एविडेंस की तलाश में 100 पुलिस वालों ने सोमवार को अवनीश के घर की तलाशी ली। इसके अलावा नामजद अन्य आरोपियों की तलाश में कानपुर, उन्नाव और शुक्लागंज की 7 जगहों पर दबिश दी गई।