Lucknow News- यूपी विधानसभा में समाजवादी पार्टी द्वारा पिछड़े, दलितों और अल्पसंख्यकों को किनारे करते हुए ब्राह्मण चेहरे को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने अखिलेश यादव पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, कि पीडीए की राजनीति करने वाली सपा ने वोट लेकर उनका इस्तमाल किया है, तभी इन वर्गों में से किसी को नेता प्रतिपक्ष नही बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- केशव प्रसाद मौर्या ने बोला अखिलेश यादव पर हमला, नेता प्रतिपक्ष चुने जाने पर सपा के पीडीए को बताया धोखा
बता दें, कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय को समाजवादी पार्टी ने विधानसभा में नेता विरोधी दल बनाया है। जिसको लेकर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने अखिलेश यादव पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, कि पीडीए यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यकों को केवल वोटबैंक के तौर पर इस्तमाल किया गया और उनको गुमराह किया गया है। मायावती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, कि सपा मुखिया ने आमचुनाव में खासकर संविधान बचाने की आड़ में PDA को गुमराह करके उनका वोट तो जरुर ले लिया लेकिन, यूपी विधानसभा में प्रतिपक्ष का नेता बनाने में जो इनकी उपेक्षा की गई, यह भी सोचने की बात। आगे उन्होंने कहा, कि ब्राह्मण समाज को सपा से सावधान रहने की जरुरत है।
यह भी पढ़ें- कट्टरपंथियों की भीड़ ने तेजराम को मार डाला, बरेली कांड में पुलिस ने बढ़ाई मॉब लिंचिंग की धारा
रविवार को भी एक्स पर किया था पोस्ट
बसपा अध्यक्ष मायावती ने रविवार को भी एक्स पर बयान में कहा था, कि भाजपा में जारी घमासान व अंदरूनी लड़ाई प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र में हावी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा था, कि जनता व प्रदेश के हित में कार्य हों तो बेहतर होगा। उन्होंने राज्य सरकार को नसीहत दी, कि अतिक्रमण के नाम पर लोगों को उजाड़ने के बजाए गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई व बिगड़ी कानून-व्यवस्था से त्रस्त लोगों के जीवन सुधार पर ध्यान दिया जाए।