पत्र सूचना कार्यालय (PIB) के तहत गठित केंद्र अधिसूचित PIB फैक्ट चेक ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के माइक बंद करने के दावे को पूरी तरह खारिज कर दिया है। ममता बनर्जी ने नीति आयोग की 9वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक से बाहर निकलकर मीडियाकर्मियों से कहा था कि बैठक के दौरान उनका माइक्रोफोन बंद कर दिया गया था। हालांकि, PIB फैक्ट चेक ने इस दावे की जांच की जिसके बाद इसे भ्रामक पाया। जांच में सामने आया कि माइक बंद नहीं किया गया था, बल्कि उनके बोलने का समय समाप्त हो गया था।
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज शनिवार को राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित नीति आयोग की 9वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक को बीच में ही छोड़कर बाहर आ गईं थी। जिसके बाद उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बात को अनसुना किया गया और उनका माइक बंद कर दिया गया जब उन्होंने बंगाल के लिए फंड की मांग की। ममता बनर्जी ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि चंद्रबाबू नायडू और अन्य मुख्यमंत्रियों को लंबा बोलने का मौका मिला, जबकि उन्हें महज 5 मिनट में ही रोक दिया गया।
संबंधित खबर:- नीति आयोग की बैठक से बीच में ही उठकर बाहर आ गईं ममता बनर्जी, बोलीं- ‘मेरा माइक बंद कर दिया’