नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला मामले में आरोपी बीआरएस नेता के कविता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट की स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने दोनों नेताओं की न्यायिक हिरासत 31 जुलाई तक बढ़ा दी है। बता दें कि आज शुक्रवार को मनीष सिसोदिया और के कविता की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी। दोनों नेता अभी तिहाड़ जेल में बंद हैं, उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश किया गया।
कोर्ट ने 22 जुलाई को के कविता के खिलाफ CBI की ओर से दाखिल आरोपपत्र पर संज्ञान लिया था। CBI ने कविता को इस मामले में बीते 11 अप्रैल क हिरासत में लिया था। साथ ही सीबीआई ने 7 जून को के कविता के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी। जिसके बाद अदालत ने CBI द्वारा दाखिल आरोपपत्र पर 29 मई को संज्ञान लिया था।
यह भी पढ़ें: सुल्तानपुर की MP/MLA कोर्ट में पेश हुए राहुल गांधी, जज के सामने कही यह बात!
प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले पर मनीष सिसोदिया को 9 मार्च, 2023 को पूछताछ के बाद तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था। सिसोदिया को ईडी से पहले सीबाआई ने 26 फरवरी, 2023 को हिरासत में लिया था। बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में अब तक 18 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जिसमें से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह, BRS नेता के कविता के नाम प्रमुख रूप से शामिल हैं। फिलहाल संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है।