Lifestyle:- कल रविवार को पूरे देश भर में गुरु पूर्णिमा का महापर्व धूमधाम के साथ मनाया जाएंगा। आषाढ़ पूर्णिमा गुरु वेद व्यास जी की जन्म तिथि है। जिन्होंने 18 मुख्य पुराणों के साथ ही महाभारत, श्रीमद् भागवत कथा जैसे तमाम ग्रंथों की रचना की। अधिकतर लोगों के अपने धार्मिक गुरु होते हैं। लेकिन यदि आपने किसी को भी अपना गुरु नहीं बनाया है, तो आप गुरु पूर्णिमा पर भगवान शिव, विष्णु जी की पूजा करना शुभ माना जाता है। इससे जीवन में सुख-शांति आती है। साथ ही गुरु पूर्णिमा पर हल्दी से जुड़े खास उपाय भी कर सकते हैं, इससे आपने करियर में आ रही तमाम तरह की बाधाएं दूर होती है।
गुरु पूर्णिमा पर करें हल्दी के उपाय-
आर्थिक सुख- गुरु पूर्णिमा पर 11 कौड़ियां पर हल्दी से तिलक कर, फिर इन्हें मां लक्ष्मी को चढ़ाएं। अगले दिन सुबह इन कौड़ियों को लाल कपड़े में बांधकर लॉकर में रख लें। मान्यता है इससे आपके पास कभी धन की कमी नहीं रहेंगी।
करियर में तरक्की- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हल्दी को सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। भगवान विष्णु का प्रिय रंग पीला है, जो हल्दी देवी लक्ष्मी को भी प्रिय है। मान्यता है कि गुरु पूर्णिमा पर हल्दी की माला पहनने से ग्रह-दोषों से मुक्ति मिलती है, साथ ही इससे मानसिक शांति मिलती है। ज्योतिष शास्त्र में गुरु ग्रह को ज्ञान, शिक्षा, भाग्य और समृद्धि का कारक ग्रह माना गया है। हल्दी माला पहनने से कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत होता है और इन गुणों में वृद्धि होती है।
शत्रु बाधा- यदि आप शत्रुओं की बाधा से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इस दिन स्नान आदि के बाद कच्चा सफेद सूत का धागा लेकर तुलसी के पौधे के चारों ओर लपेट दें। साथ ही तुलसी मंत्र का जाप करें।
यह भी पढ़ें:- मुख्यमंत्री योगी ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ वृक्षारोपण अभियान का किया शुभारम्भ, एक दिन में लगाए जाएंगे 36.50 करोड़ पौधे