भारत की अग्रणी हेल्थटेक कंपनी फिटरफ्लाई ने गूगल क्लाउड के साथ साझेदारी की है। इसके तहत डायबिटीज मरीजों के लिए AI फीचर ‘क्लिक’ लॉन्च किया गया है। ये एक तरह का AI फूड कैम फीचर है, जो डायबिटिक पीड़ितों की मदद करेगा।
ये भी पढ़ें- कानपुर-उन्नाव में खुलने जा रहा है लेदर डिजाइन स्टूडियो, अब बढ़ेंगे ‘निर्यात’ और ‘रोजगार’ के अवसर
डायबिटीज से पीड़ित लोगों को भोजन ट्रैक करने की मिलेगी सुविधा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब डायबिटीज जैसी बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को आसानी से अपने भोजन को ट्रैक करने और उसके विश्लेषण की सुविधा मिलेगी। टाइप-2 डायबिटीज को ठीक करने के साथ-साथ मोटापा घटाने और हार्ट पेशेंट्स के लिए पोषण योजना सबसे जरूरी उपाय माना जाता है। मगर भोजन को ट्रैक करने के पारंपरिक तरीके काफी जटिल होते हैं और कई लोग इससे हतोत्साहित भी हो जाते हैं। लेकिन अब नए फीचर ‘क्लिक’ के जरिए भोजन को ट्रैक करना आसान हो जाएगा।
37 हजार से ज्यादा भारतीयों व्यंजनों की करेगा पहचान
बता दें कि फिटरफ्लाई ‘क्लिक’ 37 हजार से ज्यादा भारतीय व्यंजनों की पहचान और उनके विश्लेषण के लिए फिटरफ्लाई न्यूट्रीशंस डेटाबेस के साथ AI कंप्यूटर विजन का उपयोग करती है।