लखनऊ: यूपी भाजपा में मनमुटाव के कयासों के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव लगातार तंज कस रहे हैं। पहले उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि सरकार आपस में ही लड़ रही है। भाजपा सरकार अस्थिर है और सत्ता की लड़ाई में जनता परेशान है। अब उन्होंने एक्स पर पोस्ट करके खुला ऑफर दे दिया है कि 100 विधायक लाओ सरकार बनाओ।
दरअलस, चर्चा है कि अखिलेश यादव की यह पोस्ट डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर तंज है। पिछले कुछ दिनों से सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच सब कुछ ठीक नहीं होने के कयास लगाए जा रहे हैं। इसी का फायदा विपक्षी दल उठाने में जुटे हुए हैं। सपा प्रमुख ने बीते बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान सरकार के आपस में ही लड़ने की बात कही थी।
वहीं, अब उन्होंने एक्स पर 2 पोस्ट की हैं। जिसके चलते प्रदेश की राजनीति गर्म है। पहली पोस्ट में उन्होंने लिखा कि ‘लौट के बुद्धू घर को आए!’ माना जा रहा है कि अखिलेश यादव ने यह पोस्ट अप्रत्यक्ष रूप से केशव प्रसाद मौर्य के लिए की थी। जब वह दिल्ली से लौटकर लखनऊ पहुंचे थे। वहीं, बाद में उन्होंने एक और पोस्ट की जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘मानसून ऑफ़र: सौ लाओ, सरकार बनाओ!’ सपा प्रमुख की यह दोनों पोस्ट डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से जोड़कर देखी जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: अखिलेश बोले- यूपी सरकार आपस में लड़ रही है, डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने पलटवार करते हुए 2027 को लेकर कर दी बड़ी घोषणा!
केशव ने भी अखिलेश पर साधा निशाना
बुधवार को अखिलेश यादव द्वारा सरकार पर दिए गए बयान पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था ‘सपा बहादुर अखिलेश यादव जी, भाजपा की देश और प्रदेश दोनों जगह मज़बूत संगठन और सरकार है, सपा का PDA धोखा है। यूपी में सपा के गुंडाराज की वापसी असंभव है, भाजपा 2027 विधानसभा चुनाव में 2017 दोहरायेगी। #फिर_एकबार_डबल_इंजन_सरकार’