ओमान में तेल टैंकर पलट जाने के बाद भारतीय नेवी ने मोर्चा संभालते हुए 9 लोगों की जान बचाई। समुद्री ऑपरेशन के दौरान इंडियन नेवी ने युद्धपोत INS तेग के जरिए तेल टैंकर ‘प्रेस्टीज फाल्कन’ की खोज करते हुए 9 चालक सदस्यों को बचा लिया। इनमें 8 भारतीय और एक श्रीलंकाई नागरिक शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में सुरक्षाबल के 2 जवान बलिदान
‘प्रेस्टिज फाल्कन’ पर सवार थे चालक दल के 16 सदस्य
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘प्रेस्टिज फाल्कन’ नाम का व्यावसायिक जहाज 15 जुलाई को ओमान के दक्षिण-पूर्व में करीब 25 समुद्री मील दूरी पर पलट गया था। जहाज में सवार चालक दल के करीब 16 सदस्य लापता हो गए थे, जिनमें 13 भारतीय और 3 श्रीलंकाई नागरिक थे।
सोमवार की देर रात पलटा था तेल टैंकर
बता दें ये टैंकर सोमवार की देर रात ओमान के रास मदरका से लगभग 25 समुद्री मील दक्षिण-पूर्व में पलट गया था। इसके बाद ओमान अधिकारियों ने खोजबीन की। जब कोई सुराग हाथ नहीं लगा तो भारतीय नेवी ने तेल टैंकर की खोज के लिए अपना युद्धपोत INS तेग भेजा और 9 लोगों को बचा लिया। रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय नौसेना का लंबी दूरी का समुद्री टोही विमान P8I भी जीवित बचे लोगों की तलाश में जुटा है।
दरअसल इस समुद्री क्षेत्र में काफी उथल-पुथल मची हुई है और तेज हवाएं भी चल रही हैं। ऐसे मौसम में बचाव कार्य काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है।
2007 में बनाया गया था ‘प्रेस्टीज फाल्कन’
प्रेस्टीज फाल्कन 2007 में बनाया गया 117 मीटर लंबा तेल उत्पाद टैंकर है। ऐसे छोटे टैंकर आमतौर पर छोटी यात्राओं के लिए तैनात होते हैं। बता दें कि प्रेस्टीज फाल्कन तेल टैंकर पलटने की ये दुर्घटना ओमान के बंदरगाह दुकम के पास रास मदरका से 25 समुद्री मील दक्षिण-पूर्व में हुई थी। दुकम बंदरगाह,, ओमान के दक्षिण-पश्चिमी तट पर स्थित है, जो प्रमुख तेल और गैस खनन परियोजनाओं का एक अहम सेंटर है। प्रमुख तेल रिफाइनरी, दुकम के विशाल औद्योगिक क्षेत्र का हिस्सा है, जो राज्य की सबसे बड़ी सिंगर इकोनॉमिक प्रोजेक्ट है।