श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के डोडा में सोमवार रात हुई मुठभेड़ में सेना के 4 जवान बलिदान हो गए हैं। इसको लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। साथ ही राजनीति भी गर्म है। विपक्षी दल के नेता मोदी सरकार पर हमलावर हैं। जिसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि आतंकवाद के अभिशाप को खत्म करने और शांति व्यवस्था को बहाल करने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।
रक्षामंत्री ने बलिदानी जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा कि उर्रार बग्गी, डोडा (जम्मू-कश्मीर) में एक आतंकवाद विरोधी अभियान में हमारे बहादुर और साहसी भारतीय सेना के जवानों की मौत से गहरा दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। राष्ट्र हमारे उन सैनिकों के परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा है जिन्होंने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने जीवन का बलिदान दिया है। आतंकवाद विरोधी अभियान जारी हैं और हमारे सैनिक आतंकवाद के संकट को खत्म करने और क्षेत्र में शांति और व्यवस्था बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
वहीं, जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिंहा ने कहा कि हम अपने सैनिकों की मौत का बदला लेंगे और आतंकवादियों और उनके सहयोगियों के नापाक मंसूबों को विफल कर देंगे। मैं लोगों से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने और हमें सटीक जानकारी प्रदान करने का आह्वान करता हूं। ताकि हम आतंकवाद विरोधी अभियानों को तेज कर सकें और आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र को बेअसर कर सकें। साथ ही उन्होंने बलिदानी जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए, परिजनों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
क्या बोले राहुल?
डोडा आतंकी हमले पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने निशाना साधा है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए बलिदानी जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, भाजपा सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि आज जम्मू कश्मीर में फिर से एक आतंकी मुठभेड़ में हमारे जवान बलिदान हो गए। बलिदानियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों को गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। एक के बाद एक ऐसी भयानक घटनाएं बेहद दुखद और चिंताजनक है। लगातार हो रहे ये आतंकी हमले जम्मू कश्मीर की जर्जर स्थिति बयान कर रहे हैं। भाजपा की गलत नीतियों का खामियाज़ा हमारे जवान और उनके परिवार भुगत रहे हैं।
हर देशभक्त भारतीय की यह मांग है कि सरकार बार-बार हो रही सुरक्षा चूकों की पूरी जवाबदेही ले कर देश और जवानों के गुनहगारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे। दुख की इस घड़ी में पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता से खड़ा है।
कैप्टन सहित 4 जवान हुए बलिदान
जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकवाद निरोधी अभियान के दौरान कैप्टन सहित चार जवान बलिदान हो गए हैं। जिसमें कैप्टन बृजेश थापा, नायक डी राजेश, सिपाही बिजेंद्र व अजय का नाम शामिल है। बलिदानी कैप्टन बृजेश थापा सिलीगुड़ी के रहने वाले थे। वह परिवार में दूसरी पीढ़ी के सेना अधिकारी थे। उनके पिता का नाम कर्नल भुवनेश थापा है जो सेना से सेवानिवृत्त हो चुके हैं।