बद्नीनाथ नेशनल हाइवे पर कंचन नाले के पास मलबा आ जाने के कारण मार्ग पर यातायात बाधित हो गया है। इससे मार्ग में फंसे यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। चमोली जिले में कंचन नाले के पास भारी मलबा आने से पूरी सड़क बह गई है।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकियों से मुठभेड़, सैन्य अधिकारी समेत 5 जवान बलिदान
जानकारी के अनुसार, मारवाड़ी चौकी के पास नेपाली मूल के कुछ लोग रहते थे। इनके आवासीय मकान के ऊपर देर रात अचानक पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूट कर गिर गया, जिससे दो मजदूर उसमें दब गए। इसकी सूचना पुलिस और एसडीआरएफ को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर दोनों को मलबे से बाहर निकाला, जिसमें से एक की मौत हो चुकी थी, जबकि दूसरे को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ भेजा गया, यहां उसका इलाज चल रहा है।
लैंडस्लाइड की वजह से आए मलबे के कारण नेशनल हाईवे कई जगह बंद है। कंचन नाले के पास देर रात भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया। इस कारण कंचन नाला के पास बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया। जोशीमठ में टंगणी के पास और पागलनाला और गुलाबकोटी के पास भी भारी मात्रा में मलबा आने के कारण सड़क मार्ग बाधित है।
कुछ दिन पहले भी बद्रीनाथ हाइवे हुआ था बंद
अभी हाल फिलहाल में बद्रीनाथ-गंगोत्री हाइवे कुछ दिन पहले भी बंद हुआ था। चमोली जिले में कंचन नाले के पास पूरी सड़क बह गई थी। जिसके बाद केदारनाथ हाइवे तिलवाड़ा में चार घंटे तक बंद रहा, जिससे कई गांव तक बिजली नहीं पहुंच सकी।