संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पटियाला हाउस कोर्ट में पूरक चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस मामले में कोर्ट ने अगली सुनवाई 2 अगस्त को तय की है।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में 34 साल बाद खुला ये दिव्य मंदिर, स्थापित की गई देवी की नई मूर्ति
आरोपियों की न्यायिक हिरासत 2 अगस्त तक बढ़ाई गई
कोर्ट ने इस मामले के सभी आरोपियों की न्यायिक हिरासत 2 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी है। सोमवार को सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि आरोपियों के खिलाफ UAPA की धारा 13 के तहत अभियोजन की मंजूरी मिल गई है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 7 जून को पहली चार्जशीट दाखिल की थी।
अबतक क्या-क्या हुआ ?
बात दें कि दिल्ली पुलिस ने संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के आरोप में मनोरंजन डी, ललित झा, अमोल शिंदे, महेश कुमावत, सागर शर्मा और नीलम आजाद के खिलाफ UAPA की धाराओं के तहत चार्जशीट दाखिल की है। दिल्ली पुलिस की ओर से दाखिल पहली चार्जशीट लगभग एक हजार पन्नों की थी। कोर्ट ने 24 मई को इस मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस को 13 दिनों का समय और दिया था। जिसके बाद 7 जून को दिल्ली पुलिस ने एक हजार पन्नों की पहली चार्ज शीट दाखिल की थी। उस दौरान दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया था कि सप्लीमेंट्री चार्जशीट दो हफ्ते में दाखिल की जाएगी।
कोर्ट ने सोमवार 15 जुलाई को इसपर सुनवाई की, जिसके बाद कोर्ट ने सभी आरोपियों की न्यायिक हिरासत बढ़ाते हुए सुनवाई की तारीख 2 अगस्त तय की है।