Saharanpur News- सहारनपुर में महिला एसडीएम से फोन पर अभद्रता करने और धमकी देने का मामला सामने आया है। तहसील नकुड़ में कार्यरत एसडीएम संगीता राघव के साथ फोन पर बदतमीजी की गई है। महिला अधिकारी के साथ हुई बदसलूकी का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- उन्नाव बस हादसे के बाद सीएम का सख्त निर्देश, अब इन…. तमाम बसों पर लगेगी लगाम, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर!
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की नकुड़ तहसील में कार्यरत एसडीएम संगीता राघव से फोन पर अभद्रता की गई और उनको धमकी दी गई। इस मामले में एसडीएम ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर FIR दर्ज कर ली है और जांच में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक एसडीएम को फोन पर धमकी देने वाला खुद को देवरिया में अधिकारी बता रहा है। दो दिन पहले एसडीएम संगीता राघव के पास देवरिया से फोन किया गया था। उसने बिजली विभाग से जुड़े एक मामले में पहले एसडीएम से बात शुरु की और फिर बात करते हुए वह धमकी देने लगा।
यह भी पढ़ें- लखनऊ : DRI ने 11 किलो सोने के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार, इतने.. करोड़ से अधिक की कीमत का सोना बरामद
एसपी देहात सागर जैन ने बताया, कि मुकदमा दर्ज कर मोबाइल नंबर के आधार पर धमकी देने वाले की तलाश की जा रही है। आरोपी अपना नाम संजय सिंह बता रहा है और वह देवरिया जिले का रहने वाला है। अब पुलिस जांच में ही यह बात साफ हो पाएगी, कि कॉलर का नाम संजय ही है, या फिर उसने अपना नाम गलत बताया है। इस मामले की जांच शुरु कर दी गई है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।