देवरिया- यूपी के देवरिया जनपद में इन दिनों खुले में मांस बेचने का मुद्दा तेजी से उठ रहा है। भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने देवरिया जिलाधिकारी को चिट्ठी लिखकर चेतावनी दी है कि अगर सावन महीना शुरू होने से पहले रेलवे स्टेशन रोड पर चल रहे अवैध बूचड़खानों और खुले में बिक रहे मांस की दुकानों को बंद नहीं कराया गया, तो वह स्वयं ही इसे बंद कराने के लिए मैदान में उतरेंगे। इस दौरान अगर कोई अप्रिय घटना होती है, तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
DM को लिखी चिट्ठी-
भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने जिलाधिकारी को लिखी चिट्ठी में कहा है कि बार-बार अवगत कराने के बाद भी देवरिया रेलवे स्टेशन के पास स्थित दुर्गा मंदिर के आस-पास बड़ी संख्या में बूचड़खानों का संचालन किया जा रहा है। खुले में मांस की बिक्री हो रही है। इससे पूरा इलाका बदबू से भरा रहता है और जनपद में आने वाले अतिथियों के सामने जनपद की खराब छवि बनती है। विधायक ने चिट्ठी में उल्लेख किया कि मुख्यमंत्री स्वयं निर्देशित कर चुके हैं कि खुले में मांस की बिक्री ना होने दी जाए और ऐसे अवैध बूचड़खानो पर तत्काल रोक लगाई जाए।
इसके बावजूद भी प्रशासन इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। शलभ मणि त्रिपाठी ने बताया कि कई वर्षों पहले सीएम योगी के नेतृत्व में इस मुद्दे पर आंदोलन चलाया गया था, जिसमें मांस की दुकानों को बंद करा दिया गया था, लेकिन अब स्थिति फिर से वही हो गई है। भाजपा विधायक की इस चिट्ठी के बारे में जब दुकानदारों से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि उन्हें विधायक जी की चिट्ठी के बारे में पता है। दुकानदारों ने कहा कि उन्हें भी एक उचित स्थान दिया जाए, ताकि उनकी रोजी-रोटी चलती रहे।
हालांकि अब देखने वाली बात यह है कि प्रशासन इस मुद्दे पर क्या कदम उठाता है? क्या खुले में मांस की बिक्री और अवैध बूचड़खानों को बंद करने के लिए कोई ठोस कार्रवाई करता है। भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी की चेतावनी के बाद इस मुद्दे पर प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- बरेली- दुबई से WhatsApp पर दिया 3 तलाक, पुलिस ने शौहर व जेठ समेत 5 के खिलाफ लिखी FIR