मनोरंजन- इन दिनों साउथ की फिल्मों का अच्छा खासा बोलबाला चल रहा है। चाहे फिल्म ‘कांतारा’ हो या ‘पुष्पा’ दर्शकों ने इन फिल्मों को काफी प्यार दिया है। इसी बीच अब तमिल फिल्म थंगालान भी सुर्खियों में है। इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि साउथ फिल्मों के चहेतों के लिए इंतजार खत्म होने जा रहा है। 10 जुलाई को फिल्म ‘थंगालान’ का ट्रेलर रिलीज होने के लिए तैयार है। दर्शकों में इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बहुत ज्यादा है।
इस ट्रेलर में जुल्म और बहादुरी की झलक दिखाए जाने की संभावना है। एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म में कोलार गोल्ड फीचर्स की सच्ची कहानी का जिक्र होगा। एक हजार वर्ष पहले अंग्रेजों ने कोलार गोल्ड माइंस की खोज की थी और अपने फायदे के लिए उसका भरपूर इस्तेमाल किया। फिल्म में इन्हीं मुद्दों को उठाया जाएगा।
फिल्म ‘थंगालान’15 अगस्त 2024 को हिंदी, तमिल, तेलगु, कन्नड़ और मलयालम जैसी भाषाओं में दुनिया भर में एक साथ रिलीज होगी। फिल्म का संगीत प्रकाश ने कंपोज किया है। इस वर्ष साउथ की कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। इनमें ‘कंगवा’ और ‘पुष्पा 2’ शामिल हैं। पुष्पा 2 की रिलीज की तारीख 6 दिसंबर 2024 तय की गई है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्में दर्शकों को कितनी पसंद आती हैं।
यह भी पढ़ें:- क्या आप भी हैं ब्रेड खाने के शौकीन तो हो जाएं सावधान, वरना हो सकती हैं ये तमाम दिक्कतें!