7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे। जिन राज्यों में उपचुनाव हुए हैं, उनमें मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड और तमिलनाडु शामिल हैं। लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर एनडीए बनाम विपक्षी गठबंधन की लड़ाई देखने को मिल रही है।
ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार का ऐलान, 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ घोषित, जानें 1975 में इस दिन क्यों लगा था आपातकाल
बता दें कि 10 जुलाई को इन 13 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई थी। चुनाव आयोग के अनुसार, तमिलनाडु की विक्रवंडी विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा वोटिंग हुई थी, वहीं उत्तराखंड की बद्रीनाथ सीट पर सबसे कम मतदान हुआ था। इन सीटों पर विभिन्न दलों के मौजूदा विधायकों के निधन या इस्तीफे के कारण रिक्तियों के कारण ये उपचुनाव कराना पड़ा है।
किन-किन सीटों पर हुआ है मतदान ?
बिहार की रूपौली, पश्चिम बंगाल की रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला, तमिलनाडु की विक्रवंडी, मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा, उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर, पंजाब की जालंधर पश्चिम और हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ की सीटें शामिल हैं।