नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सोमवार (8 जुलाई) की रात पेट्रोलिंग पर निकले भारतीय जवानों पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था। इस हमले में थल सेना के 5 जवान बलिदान हो गए। घटना के बाद से देश भर आक्रोश का माहौल है। हर कोई जवानों की मौत का बदला लेने की मांग कर रहा है। इसी कड़ी में रक्षा सचिव गिरिधरा रामणे ने देशवासियों को इस घटना का बदला लिए जाने और आतंकवाद पर नकेल कसने का आश्वासन दिया है।
रक्षा मंत्रालय के मुख्य प्रवक्ता ए. भारत भूषण बाबू ने एक्स पर पोस्ट करके बताया है कि रक्षा सचिव गिरिधरा रामणे ने 5 बहादुर जवानों के बलिदान पर दुख व्यक्त किया है। ए. भारत भूषण बाबू ने एक्स पर पोस्ट लिखा कि रक्षा सचिव गिरिधरा रामणे ने कहा है कि मैं कठुआ के बदनोटा में आतंकवादी हमले में 5 बहादुर जवानों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करता हूं। साथ ही शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। राष्ट्र के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा को हमेशा याद रखा जाएगा। उनके बलिदान का बदला लिया जाएगा। भारत हमले के पीछे की बुरी ताकतों को हरा देगा।
आतंकियों ने कायरतापूर्ण तरीके से किया हमला
बता दें कि सोमवार की रात भारतीय सेना के कुछ जवान जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के बदनोटा के पहाड़ी इलाके में पेट्रोलिंग के लिए निकले थे। खाई होने को चलते आर्मी की गाड़ी स्लो स्पीड में चल रही थी। इसी का फायदा उठा कर वहां घात लगाए बैठे आतंकियों ने जवानों पर कायरतापूर्ण तरीके से हमला कर दिया। आतंकियों द्वारा छिपकर किए गए हमले से सेना के 5 जवानों की जान चली गई। इस घटना के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दुख प्रगट किया था।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का सफाया जारी, अभी चलता रहेगा आतंक विरोधी अभियान