Lucknow News- लखनऊ में बर्लिंगटन चौराहे के पास स्थित राज होटल में सोमवार देर रात आग लग गई। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। होटल में करीब 30 लोग फंसे हुए थे। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। एफएसओ हजरतगंज ने बताया, कि हादसे की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- 400 करोड़ रुपए की ठगी मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से हाईकोर्ट नाराज, पुलिस कमिश्नर को दिए निर्देश
यूपी की राजधानी लखनऊ में चारबाग इलाके के बर्लिंगटन चौराहे के पास बने राज होटल में सोमवार देर रात अचानक से आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया। बता दें, कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। होटल के अंदर फंसे 30 लोगों को रेस्कूय के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।
रात 12 बजे के बाद लगी आग
एफएसओ हजरतगंज राम कुमार रावत ने बताया, कि देर रात करीब साढ़े 12 बजे होटल राज के बेसमेंट में आग लगी थी। कुछ ही देर में आग ऊपर तक फैलने लगी। साथ ही पूरी बिल्डिंग में धुआं भर गया। एकाएक होटल के कर्मचारी और कमरों में रुके गेस्ट की नींद खुली। चीखना चिल्लाना शुरु हो गया। तब तक दमकल की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने पूरे होटल को खाली कराया। एक एक कमरा चेक किया। होटल में बरेली के महेश चंद , बदायूं के मनोज समेत अन्य करीब तीस लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।
यह भी पढ़ें- मेरठ में सैलून की आड़ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने कई युवक-युवतियों को हिरासत में लिया
होटल में भगदड़, दहशत में लोग
आग लगने के बाद होटल में भगदड़ मच गई। वहां रुके हुए लोग बाहर भागने की कोशिश करने लगे। जिसमें कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ गई। कुछ लोग दहशत में आ गए। इनको पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, डॉक्टरों ने खतरे से बाहर बताया है।
शीशे तोड़कर फंसे लोगों को निकाला गया बाहर
होटल में आग लगने के बाद से कमरों में रुके लोग खिड़की से बाहर निकलने की कोशिश करने लगे। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने उन्हें सीढ़ी से नीचे सुरक्षित उतारा। शीशे तोड़कर दमकलकर्मी भीतर गए। बाद में एक एक कर लगभग सभी शीशे तोड़ दिए, जिससे भीतर भरा धुआं बाहन निकलने लगा। होटल के अग्निशमन यंत्र काम नहीं कर रहे थे। दमकल विभाग आग लगने की वजह पता कर रहा है। साथ ही होटल मालिक से एनओसी मांगी गई है। मामले की विस्तृत जांच की जाएगी। फिलहाट शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है।