प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों की यात्रा पर इस समय रूस में हैं। इस बीच रूस से एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, रूस ने वहां की सेना में काम करने वाले सभी भारतीय नागरिकों को वापस भेजने की सुविधा देने का फैसला लिया है। बता दें कि पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन के साथ इस मसले को उठाया था।
पीएम मोदी ने पुतिन के साथ इलेक्ट्रिक कार की सवारी की
वहीं सोमवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने आधिकारिक आवास पर पीएम मोदी का स्वागत किया। दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बातचीत हुई। इस दौरान रूसी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को अपने आवास के चारों तरफ घुमाया। पीएम मोदी ने पुतिन के साथ इलेक्ट्रिक कार की सवारी की। इस दौरान पुतिन ने भारत की प्रगति में पीएम मोदी के योगदान की तारीफ की।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने चाय पर अनौपचारिक चर्चा की तो पीएम मोदी ने भारत में संपन्न हुए आम चुनावों का जिक्र किया। उन्होंने कहा, कि ‘भारत के लोगों ने मातृभूमि की सेवा करने का मौका दिया है।’ इस पर पुतिन ने जवाब दिया, कि ‘आपने अपना जीवन भारतीय लोगों की सेवा के लिए समर्पित किया है और वे इसे महसूस कर सकते हैं।’
पीएम मोदी ने मेजबानी के लिए रूसी राष्ट्रपति का जताया आभार
बातचीत के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए नोवो-ओगारियोवो में मेजबानी के लिए राष्ट्रपति पुतिन का आभार जताया। बता दें कि रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद पीएम मोदी की ये पहली मॉस्को यात्रा है। मंगलवार को पीएम मोदी-पुतिन के बीच शिखर वार्ता होने जा रही है।
इससे पहले सोमवार को जब पीएम मोदी रूस के दौरे पर पहुंचे थे तो वनुकोवो-द्वितीय एयरपोर्ट पर वहां के पहले उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव ने उनका स्वागत किया था। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा था, हम भविष्य के क्षेत्रों में द्विपक्षीय साझेदारी को गहरा करने के लिए उत्सुक है और भारत और रूस के बीच मजबूत संबंधों से हमारे लोगों को बहुत लाभ होगा। प्रधानमंत्री ने कहा, भारत एक शांतिपूर्ण और स्थिर क्षेत्र के लिए सहायक भूमिका निभाना चाहता है।