जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकियों ने घात लगाकर सुरक्षाबलों पर बड़ा हमला कर दिया। इस आतंकी हमले में 5 जवान बलिदान हो गए, जबकि 5 अन्य जवान घायल बताए जा रहे हैं। हमले में घायल हुए पांचों जवानों को बिलावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से देर रात पठानकोट मिलिट्री हॉस्पिटल रेफर किया गया है। बता दें कि पिछले एक महीने में ये जम्मू संभाग में छठा बड़ा हमला है, जबकि कठुआ जिले में एक महीने में ये दूसरी बड़ी आतंकी घटना है।
ये भी पढ़ें- बकाया किस्त बताकर दिलाया यकीन, राजधानी दिल्ली में इंश्योरेंस के नाम पर ‘साइबर ठगी’, जानिए पूरा मामला!
जानकारी के अनुसार, हमला बिलावर के मचेडी-किंडली-मल्हार सड़क पर हुआ। यहां सुरक्षाबलों के 10 जवान सेना के वाहन से बदनोता गांव के पास माचेडी-किंडली-मल्हार मार्ग पर नियमित गश्त पर जा रहे थे। आतंकी मल्हार सड़क से सटी एक पहाड़ी पर छिपे हुए थे। जैसे ही सैन्य वाहन वहां से गुजरा, आतंकियों ने घात लगाकर पहले ग्रेनेड फेंका और उसके बाद आधुनिक हथियारों से फायरिंग शुरू कर दी।
आतंकियों का ध्यान अब जम्मू पर क्यों ?
आतंकी फंडिंग पर कार्रवाई और पारिस्थितिकी तंत्र के कारण कश्मीर में काम करना अब टेररिस्ट के लिए मुश्किल हो गया है, जिस कारण से वे जम्मू की ओर अपना रुख कर दिए हैं। इसके अलावा जम्मू के पीर पंजाल के जंगल घुसपैठियों के लिए छिपने की जगह के रूप में भी काम करते हैं।