सोमवार को NEET से जुड़ी 38 याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने NTA से कुछ सवालों के जवाब मांगे हैं। वहीं, SC ने CBI को भी स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है।
11 जुलाई को होगी अगली सुनवाई
NEET-UG केस पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने अहम टिप्पणी में कहा कि परीक्षा की पवित्रता भंग हुई है, इसमें कोई संदेह नहीं है.. सुप्रीम कोर्ट ने NTA, केंद्र सरकार और CBI से 10 जुलाई शाम पांच बजे तक जवाबी हलफ़नामा दाखिल करने के लिए कहा है। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर अब अगली सुनवाई 11 जुलाई 2024 यानि गुरुवार को करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने साफ शब्दों में कहा कि, ‘अगर हम दोषियों की पहचान करने में असमर्थ हैं तो दोबारा परीक्षा का आदेश देना होगा।’
याचिकार्ताओं की तरफ से दलील में कहा गया कि परिणाम 14 जून को घोषित किया जाना था, लेकिन उन्होंने इसे 4 जून पूर्व निर्धारित कर घोषित कर दिया गया। परीक्षा से एक दिन पहले, एक टेलीग्राम चैनल ने खुलासा किया कि यह प्रश्न पत्र है और ये उत्तर हैं… फिर NTA ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रश्न पत्रों के गलत वितरण के मुद्दे को स्वीकार किया। ‘एनटीए ने कहा है कि ऐसा लगता है कि यह सब बहुत छोटे स्तर पर हुआ है। वे दोनों बातें कह रहे हैं। उनका कहना है कि CBI जांच कर रही है… पटना, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और झारखंड में 6 FIR दर्ज हैं। 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
याचिकाकर्ताओं के वकील ने दलील दी कि पत्र मोबाइल फोन पर प्रसारित किया गया… टेलीग्राम ऐप पर… हमारे पास एक वीडियो है… 5 मई को एक स्कूल में रखे वाईफाई प्रिंटर से प्रिंटआउट निकाले गए… बिहार पुलिस 2-3 उम्मीदवारों की नहीं बल्कि उम्मीदवारों के समूहों की बात कर रही है।
NEET 2024 पेपर लीक के कई मामले सामने आए। पटना पुलिस ने FIR दर्ज की, बिहार पुलिस को प्रथम दृष्टया इस मामले में संगठित गिरोह की संलिप्तता मिली है… 67 अभ्यर्थियों ने 720/720 अंक प्राप्त किए हैं, जिनमें से 6 एक ही केंद्र से हैं… यह संभव नहीं है।
सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जे.बी. पारदीवाला और मनोज मिश्रा की बेंच ने NEET से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं की दलीलें सुनीं। बेंच NTA, केंद्र और सीबीआई से जवाब मिलने के बाद 11 जुलाई को अगली सुनवाई के दौरान इस पर अहम निर्णय सुना सकती है।