रोहित और कोहली के T-20 से संन्यास के बाद भारतीय टीम इनके बिना आज शनिवार को हरारे के क्रिकेट ग्राउंड में उतरेगी। जिम्बाब्वे से 5 T-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेलने उनके घर में आई टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी युवा हैं। कोच वीवीएस लक्ष्मण के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेटर इस सीरीज़ में जिम्बाब्वे को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार हैं।
भारतीय क्रिकेट में नए युग की शुरुआत होने जा रही है. यह शुरुआत आज यानी छह जुलाई को तब होगी जब भारत, जिम्बाब्वे के खिलाफ T-20 मुकाबले में उतरेगा। भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की T-20 सीरीज,, विश्वकप के बाद मेन इन ब्लू की पहली सीरीज है। इस सीरीज़ में टीम इंडिया में ज्यादातर नए और युवा चेहरे देखने को मिलेंगे, जिनका कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है।
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के लिए यादगार बनी मुंबई की विक्ट्री परेड, रोहित ने देश को समर्पित की T-20 वर्ल्डकप ट्रॉफी
वर्ल्ड चैंपियन टीम का एक भी सदस्य इस मैच में नहीं
जिम्बाब्वे दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम में T-20 विश्वकप खेलने गई 15 सदस्यीय टीम में से सिर्फ 3 खिलाड़ियों को चुना गया है। इनमें शिवम दुबे, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल हैं, लेकिन ये तीनों ही खिलाड़ी इस समय भारत में हैं। इसलिए जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मैच में जो भी टीम उतरेगी, उसमें T-20 वर्ल्ड चैंपियन टीम का एक भी सदस्य नहीं होगा। शिवम दुबे, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल सीरीज़ के तीसरे मैच से ही उपलब्ध होंगे।
रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने लिया है T-20 से संन्यास
टीम इंडिया के धुरंधर रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने T-20 वर्ल्ड कप जीतने के ठीक इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है।विराट, रोहित और जडेजा T-20 क्रिकेट के पिछले कई मुकाबलों में पहले भी बाहर रहे हैं। हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव भविष्य में इस फॉर्मेट में लौटेंगे, लिहाजा प्लेइंग इलेवन में ज्यादा जगह खाली दिखाई नहीं पड़ती है। अब से अगले T-20 वर्ल्ड कप तक भारतीय टीम लगभग इन्हीं खिलाड़ियों के साथ अगले 34 मैच खेलेगी।