लखनऊ: भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता खेसारी लाल यादव गुरुवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मिलने उनके लखनऊ आवास पर पहुंचे। यहां दोनों दिग्गजों के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई। अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से खेसारी लाल यादव के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा कि कला और कलाकारों का साथ सृजनात्मकता और सकारात्मकता दोनों को बढ़ाता है।’सपा प्रमुख की इस पोस्ट का प्रति उत्तर देते हुए खेसारी लाल ने आभार जताया।
खेसारी लाल ने अखिलेश यादव की पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा कि यह सुखद भेट हमेशा जहन में रहेगा भईया। यह मुलाकात एक कलाकार और नेता की नहीं बल्कि दो भाइयों की थी, ऐसा मैंने आज महसूस किया। इतने व्यस्तता में भी मुझे समय देने और एक बड़े भाई के समान दुलार करने के लिए दिल से प्रणाम व धन्यवाद भईया। मेरी बस यही प्रार्थना है कि आपको मिला ये जनाधार ऐसे ही बरकरार रहे और कलाकारों के प्रति जो स्नेह व सम्मान आपके दिल में है, उसके लिए भी मैं हृदय के गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं। अखिलेश भाइया राधे राधे।
यह भी पढ़ें: यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव…अखिलेश की महाराष्ट्र-हरियाणा पर नजर, विपक्षी गठबंधन में फंसा पेंच!
लोकसभा चुनाव में पवन सिंह के लिए खेसारी लाल ने किया था प्रचार
2024 के लोकसभा चुनाव में खेसारी लाल यादव काफी सक्रिय दिखे थे। उन्होंने बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे अभिनेता पवन सिंह के लिए जमकर प्रचार किया था। हालांकि पवन सिंह चुनाव जीत नहीं सके। लेकिन, पवन सिंह और खेसारी लाल को एक साथ देखकर दोनों कलाकारों के प्रशंसकों में उत्साह जरूर दिखा।