नई दिल्ली: आईसीसी टी-20 विश्व कप जीतने के बाद भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम स्वदेश पहुंची। गुरुवार की सुबह करीब 6:20 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे खिलाड़ियों का भव्य स्वागत हुआ। एयरपोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमियों ने T-20 विश्व कप चैंपियन्स का ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत और अभिनंदन किया।
भारतीय टीम दिल्ली एयरपोर्ट से आईटीसी मौर्या होटल होटल के लिए निकल रही थी, उस दौरान भारती क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा हाथों में आईसीसी टी-20 विश्व कप की ट्रॉफी थी। वह भारतीय टीम के प्रशंसकों को ट्रॉफी दिखा कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे थे।
तय कार्यक्रम के अनुसार, खिलाड़ियों को सुबह 11 बजे पीएम मोदी से मिलना था, इसको देखते हुए सभी के रुकने का प्रबंध आईटीसी मौर्या होटल में किया गया था। इसी कड़ी में भारतीय टीम दिल्ली एयरपोर्ट से आईटीसी मौर्या होटल के लिए बस से रवाना हुई। इस दौरान दिल्ली की सड़कों पर बड़ी संख्या में फैंस ने खिलाड़ियों का स्वागत किया। लोगों के जोश को देखते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने अपने हाथों में टी-20 विश्व कप की ट्रॉफी लेकर सभी का अभिवादन किया।
इसके बाद खिलाड़ी जब होटल पहुंचे तो सभी ने खूब डांस किया। इस दौरान केक का भी इंतजार किया गया था। भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने केक काटा जिसके बाद सभी ने खूब जश्न मनाया। कप्तान रोहित शर्मा, विरोट कोहली, ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या ने प्रशंसकों के साथ जमकर भांगड़ा किया।
इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम पीएम मोदी से मिलने के लिए 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर पहुंची। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने पीएम मोदी के हाथों में आईसीसी टी-20 विश्व कप की ट्रॉफी सौंपी। जिसके बाद पीएम ने सभी खिलाड़ियों का हाल जाना। पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों को देशवासियों की ओर से धन्यवाद दिया और सभी को शुभकामनाएं दीं।
#WATCH भारतीय क्रिकेट टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 7, लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की।
29 जून को बारबाडोस में टी-20 विश्व कप जीतने के बाद टीम इंडिया आज सुबह दिल्ली पहुंची। pic.twitter.com/P4hDeYix7c
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2024
यह भी पढ़ें: बारबाडोस से भारत पहुंची टीम इंडिया, आज PM मोदी से मुलाकात करेंगे भारतीय टीम के खिलाड़ी
पीएम मोदी से मिलने के बाद भारतीय टीम चार्टर्ड फ्लाइट से मुंबई रवाना हुई। यहां मुंबई एयरपोर्ट से खिलाड़ियों को नरीमन पॉइंट लाया जाएगा। शाम 4 बजे टीम इंडिया के सम्मान में नरीमन पॉइंट से मरीन ड्राइव होते हुए वानखड़े स्टेडियम तक 2 किलोमीटर का रोड-शो आयोजित किया जाएगा। बाद में शाम 5 बजे खिलाड़ियों के सम्मान में वानखेड़ स्टेडियम में सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। जहां बीसीसीआई द्वारा खिलाड़ियों, कोच और सपोर्ट स्टाफ को 125 करोड़ का कैश प्राइज दिया जाएगा।