Lucknow News- लोकसभा में राहुल गांधी के कथित हिंदू विरोधी बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी हमलावार है। एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में उन पर हमलावार हैं। वहीं, दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा, कि राहुल गांधी ने सारे हिंदुओं को हिंसक और असत्य बोलने वाला कहा है।
यह भी पढ़ें- PM के संबोधन के बीच विपक्ष ने राज्यसभा से किया वॉकआउट, मोदी बोले- ‘झूठ फैलाने वालों में सच सुनने की ताकत नहीं’
हिंदू धर्म का विरोध कर रहे राहुल गांधी
राहुल गांधी के कथित हिंदू विरोधी बयान को लेकर यूपी में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, कि कांग्रेस नेता ने लोकसभा में झूठ बोला है। वो लगातार हिंदू धर्म का विरोध रहे हैं। आगे कहा, कि उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण का जवाब देते हुए पूरे देश के हिंदुओं का अपमान किया है। आने वाले समय में जनता इसका जवाब देगी।
यह भी पढ़ें- पेपर लीक और मणिपुर के मुद्दे पर पीएम मोदी ने राज्यसभा में दिया जवाब, कहा- ‘आग में घी डालने वाले सुधर जाएं’
पश्चिम बंगाल की घटनाओं पर कुछ नहीं बोलते राहुल गांधी
भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा, कि राहुल गांधी ने हिंदुओं का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अग्निवीर और अयोध्या जैसे मसलों पर झूठ बोला है। सारे हिंदुओं को हिंसक और असत्य बोलने वाला कहा है। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस उनको बचाने का काम करेगी। 99 सीट जीतने पर हिंदुओं को हिंसक, नफरती और झूठा बताया जा रहा है। राहुल गांधी पश्चिम बंगाल की घटनाओं पर कुछ नहीं बोलते हैं। 2021 में उन्होंने हिंदुओं को देश से बाहर निकालने की बात कही थी। भारत जोड़ो यात्रा में इनके नेताओं ने कहा था, कि देश की भूमि अपवित्र है।
भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी ने इस्लाम में अभय मुद्रा की बात की है, जबकि इस्लाम में कोई चित्र नहीं है। राहुल गांधी ने हिंदू शक्ति से लड़ने की बात कही थी। उन्होंने ईश्वर की शपथ न लेकर सत्य निष्ठा की शपथ ली है।