नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मंगलवार को अपनी सरकार के तीसरे कार्यालय में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन संसदीय दल की बैठक को संसद पुस्तकालय भवन के GMC बालयोगी सभागार में संबोधित किया। जहां पीएम ने NDA सांसदों को उनके कर्तव्य निर्वहन का महामंत्र दिया। पीएम ने कहा कि सांसदों का पहला दायित्व देशसेवा है। बता दें कि करीब 1 घंटे तक चली इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री मोदी ने की। जिसमें NDA के सभी साथियों ने उनका फूल मालाओं से अभिवादन किया। प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों को देश की सेवा करने, संसद में नियमों के आधार पर आचरण करने के साथ ही कई मंत्र दिए।
बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री ने सभी सासंदों से देश सेवा करने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों को शुभकानाएं देते हुए कहा कि सांसद किसी भी दल के हों, उनके लिए देश की सेवा प्रथम दायित्व है। देश को ऊपर रख कर काम करना है। किरण रिजिजू ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने सासंदों के संसद में आचरण पर भी मार्गदर्शन दिया। प्रधानमंत्री ने सभी सासंदो को अपने क्षेत्र के विषय को प्रभावी तरीके से रखने के साथ नियमों के अनुसार आचरण रखने की सलाह दी।
साथ ही उन्होंने संसादों को अपनी रुचि में महारत विकसित करने का आग्रह भी किया । प्रधानमंत्री ने NDA के सभी सांसदों से आग्रह किया है कि वे सदन के नियमों और लोकतंत्र की परंपरा के अनुरूप आचरण करें। खासकर पहली बार चुन कर आए सांसदों को सदन के नियमों के अनुरूप आचरण करने का मंत्र दिया। पीएम ने कहा कि अच्छा सांसद बनने के लिए नियमों की जानकारी के साथ तथ्यों के साथ अपनी बातों को सदन में रखना चाहिए।
किरण रिजिजू ने बताया कि बैठक में NDA के सभी दलों के बीच अच्छा समन्वय देखने को मिला। बैठक में NDA के सभी लोग शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने सभी सासंदों से परिवार सहित प्रधानमंत्री संग्रहालय में जाने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि सांसदों को देश के सभी प्रधानमंत्रियों के योगदान को जानना और उन्हें सीखना चाहिए । इसके साथ सासंदों को बेवजह बयानबाजी से बचने की सलाह भी दी।
यह भी पढ़ें:- बहोरनलाल मौर्य होंगे MLC उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी, जानिए भाजपा ने क्यों बनाया उम्मीदवार?