भारतीय टीम को लाने के लिए आज मंगलवार को बीसीसीआई की चार्टर्ड फ्लाइट बारबाडोस जाएगी। बता दें कि T-20 वर्ल्डकप जीतने के बाद टीम इंडिया को भारत वापस आना था, लेकिन बेरिल तूफान के कारण भारतीय खिलाड़ी अभी बारबाडोस में ही फंसे हुए हैं।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट टीम को बीसीसीआई अपनी चार्टर्ड फ्लाइट से वापस लाएगी। हालांकि बीसीसीआई की ओर से अब तक आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
ये भी पढ़ें- ICC ने घोषित की T-20 वर्ल्डकप की ‘टीम ऑफ द टूर्नामेंट’, 11 में से 6 भारतीय क्रिकेटर शामिल
एक जुलाई को टीम इंडिया की होनी थी वापसी
भारतीय टीम को सोमवार को भारत आने के लिए न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन खराब मौसम के चलते टीम का शेड्यूल बाधित हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक अटलांटिक में आने वाले बेरिल तूफान के कारण 210 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। कैटेगरी 4 का ये तूफान बारबाडोस से लगभग 570 किमी दूर दक्षिण-पूर्व में था और इस वजह से एयरपोर्ट पर गतिविधियां रोक दी गई हैं।
29 जून को भारत ने जीता है T-20 वर्ल्डकप
भारतीय टीम ने 29 जून को T-20 वर्ल्डकप जीता है। टीम इंडिया ने 2007 के बाद से अब 2024 में दोबारा T-20 वर्ल्डकप खिताब पर अपना कब्जा जमाया है। बारबाडोस के मैदान पर भारत ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रन से मात दी थी। बारबाडोस के मैदान पर भारतीय टीम ने जीत दर्ज करने के साथ ही लंबे समय से चले आ रहे ICC ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया। इससे पहले टीम इंडिया ने 1983, 2011 में ODI वर्ल्डकप कप और 2007 में T-20 विश्वकप जीता था।
फाइनल मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 176 रन बनाए थे, जवाब में अफ्रीकी पारी 169 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब रही। एक समय मैच में टारगेट का पीछा कर अफ्रीकी टीम की जीत पक्की दिख रही थी, लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार वापसी कराते हुए भारत की झोली में जीत डाल दी। खिलाड़ियों ने अपने हौसले को बरकरार रखते हुए अंत में मुकाबले को अपने नाम करने में सफलता पाई।