नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET-UG री-एग्जाम के नतीजे घोषित कर दिए हैं। ये परीक्षा NEET पेपर लीक विवाद के बाद कराई गई थी। हालांकि 23 जून को दोबारा कराई गई इस परीक्षा में 1563 के बजाए 813 छात्रों ने ही दी थी।
ये भी पढ़ें- जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के वनकर्मियों की छुट्टियां रद्द, ड्रोन और थर्मल कैमरे से होगी निगरानी
कब होगी काउंसलिंग ?
NEET-UG 2024 की काउंसलिंग 6 जुलाई से शुरू हो सकती है। काउंसलिंग का शेड्यूल और जरूरी डिटेल्स जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।
5 मई को हुई NEET परीक्षा को लेकर हुआ था पेपर लीक विवाद
बता दें कि NEET-UG की परीक्षा 5 मई को देशभर के 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इसमें करीब 24 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। NEET-UG परीक्षा का परिणाम 4 जून को घोषित हुआ था। परीक्षा परिणाम के बाद पेपरलीक और गड़बड़ी के आरोप लगाए गए, क्योंकि 67 से ज्यादा छात्रों ने अधिकतम अंक प्राप्त किए, जिनमें से कुछ छात्र एक ही परीक्षा केंद्र के थे।